/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/13/mobiledata-76.jpg)
free internet Data( Photo Credit : social media )
आजकल आनलाइन फ्राॅड तेजी से बढ़ रहे हैं. आकर्षक ऑफर के चक्कर में अक्सर उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. लोगों को मुफ्त इंटरनेट डेटा के ऑफर मैसेज के जरिए मिल रहे हैं. इनके जरिए जनता को ठगने का प्रयास हो रहा है. इसे लेकर पीआईबी फैक्ट चेक टीम का कहना है कि मुफ्त इंटरनेट डेटा ऑफर आकर्षक हो सकते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें आपको तगड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं. इस मामले में टीम ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक मैसेज जारी कर आम जनता को इस तरह के संदेशों से दूर रहने को कहा है.
We know 'free internet data offers' can be enticing but sometimes things are just too good to be true.
With this #PIBFactCheck, let's take a look at some important tips that will help you stay clear of online recharge frauds! pic.twitter.com/Dk6nkyEO9J
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 10, 2022
पीआईबी ने अपने बनाए वीडियो के जरिए संदेश दिया कि इस रिचार्ज ऑफर के फेर में न पड़े. इस मामले में सामने आए किसी भी तरह के रहस्यमयी लिंक पर क्लिक न करें. इससे आपके डाटा के चोरी का खतरा बना रहता है. ज्यादातर फ्राॅर्ड करने वाले लोग इस लिंक की मदद से आसानी से धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. कभी-कभी वेबसाइट के यूआरएल भी शेयर किए जाते हैं. ये मालवेयर होते जो आपकी जानकारी को हाईजैक कर सकते हैं. टीम का कहना है कि तरह के संदेश से बचने के इन टिप्स को फाॅलो करना चाहिए. पहला इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें. दूसरा किसी तरह की निजी जानकारी को सांझा न करें. इस तरह के संदेश को आगे न बढ़ाएं. वहीं इस तरह के संदेश को तुरंत मिटा दें.
Source : News Nation Bureau