इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से आया लकी ड्रॉ, मिलेंगे छह हजार रुपये! 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रॉ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, छह हजार का ईंधन सब्सिडी के तहत उपहार जीतने का मौका

author-image
Mohit Saxena
New Update
india oil

Indian Oil Corporation( Photo Credit : social media )

आम इंसान के जीवन में सोशल मीडिया अहम कड़ी निभा रहा है. इस माध्यम से आम जनता तक सूचनाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है. छोटी से छोटी खबर अब चुटकियों में करोड़ों लोगों तक आसानी से पहुंच रही है. खास बात है कि इस माध्यम से फेक न्यूज का बाजार भी चल निकला है. इसके जरिए कुछ समय के लिए आम जनता के बीच गलत सूचना फैलाकर पैसा कमाने के उपाय निकाले जा रहे हैं. इस बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रॉ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद छह हजार का ईंधन सब्सिडी के तहत उपहार जीतने का मौका दे रहा है. इस खबर की पड़ताल के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह लकी ड्रा पूरी तरह से फर्जी है. यह एक घोटाला है कि इससे संबंधित नहीं है. इसके लिए ट्वीटर पर एक विज्ञापन शेयर किया गया है.

इसमें लिखा गया है कि कुछ प्रश्नों के जवाब देकर छह हजार रुपये आसानी से जीता जा सकता है. इसे ट्वीटर पर शेयर कर पीआईबी ने इसे फेक बताया है. पीआईबी ने कहा है कि इस तरह के संदेशों से सतर्क रहें.  पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता  है तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @PIB Fact check पर जाना होगा.

Source : News Nation Bureau

Social Media इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन lucky draw Fact Check Indian Oil Corporation
      
Advertisment