New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/27/india-oil-41.jpg)
Indian Oil Corporation( Photo Credit : social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Indian Oil Corporation( Photo Credit : social media )
आम इंसान के जीवन में सोशल मीडिया अहम कड़ी निभा रहा है. इस माध्यम से आम जनता तक सूचनाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है. छोटी से छोटी खबर अब चुटकियों में करोड़ों लोगों तक आसानी से पहुंच रही है. खास बात है कि इस माध्यम से फेक न्यूज का बाजार भी चल निकला है. इसके जरिए कुछ समय के लिए आम जनता के बीच गलत सूचना फैलाकर पैसा कमाने के उपाय निकाले जा रहे हैं. इस बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रॉ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद छह हजार का ईंधन सब्सिडी के तहत उपहार जीतने का मौका दे रहा है. इस खबर की पड़ताल के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह लकी ड्रा पूरी तरह से फर्जी है. यह एक घोटाला है कि इससे संबंधित नहीं है. इसके लिए ट्वीटर पर एक विज्ञापन शेयर किया गया है.
A lucky draw in the name of Indian Oil Corporation is viral on social media and is offering a chance to win a Fuel Subsidy Gift worth ₹6,000 after seeking one's personal details#PIBFactCheck
▶️This lucky draw is #FAKE
▶️It's a scam & is not related to @IndianOilcl pic.twitter.com/PlDZXL9McR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2022
इसमें लिखा गया है कि कुछ प्रश्नों के जवाब देकर छह हजार रुपये आसानी से जीता जा सकता है. इसे ट्वीटर पर शेयर कर पीआईबी ने इसे फेक बताया है. पीआईबी ने कहा है कि इस तरह के संदेशों से सतर्क रहें. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता है तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @PIB Fact check पर जाना होगा.
Source : News Nation Bureau