Fact Check : क्या यूजीसी ने 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया है, जानें सच

यूजीसी ने देश में उच्च शिक्षा के मानकों को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 24 विश्वविद्यालयों को 'फर्जी' घोषित कर दिया. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

यूजीसी ने देश में उच्च शिक्षा के मानकों को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 24 विश्वविद्यालयों को 'फर्जी' घोषित कर दिया. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
University Grants Commission

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश में उच्च शिक्षा के मानकों को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 24 विश्वविद्यालयों को 'फर्जी' घोषित कर दिया. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. हर कोई इसके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर क्या यह खबर सही है. यूजीसी ने सच में 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा-नंगा' कहने पर घिरी कांग्रेस

Advertisment

वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई हमने पता की. हम पीआईबी के ट्वीटर हैंडल पर गए जहां पर पीआईबी फैक्ट चेक ने इस पोस्ट की पूरी पड़ताल कर रखी है. पीआईबी के पड़ताल में यह खबर पूरी तरह से सही पाई गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने देश के 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है. पीआईबी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी पूरी डिटेल डाली है. पीआईबी फैक्ट चेक का दावा है. यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में कार्य करने वाली 24 गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची जारी की है. ये विश्वविद्यालय नकली हैं और किसी भी डिग्री को प्रदान करने के लिए योग्य नहीं हैं. 

Source : News Nation Bureau

नाव पलटने से 24 की मौत Social Media Viral News Fact Check
Advertisment