logo-image

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक का रिजल्ट की डेट कन्फर्म

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 10वीं का रिजल्ट newsstate.com पर सबसे पहले कर पाएंगे चेक.

Updated on: 09 May 2019, 11:41 AM

नई दिल्ली:

WBBSE Madhyamik Results 2019, WBBSE 10th Result 2019, west bengal class 10th results 2019, West Bengal Board of Secondary Education, wbbse.org: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (The West Bengal Board of Secondary Education or WBBSE) माध्यमिक या 10वीं के रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट बंगाल बोर्ड 21 मई 2019 को दसवीं या माध्यमिक का रिजल्ट घोषित करेगा.

वेस्ट बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष Kalyanmoy Ganguly ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि बोर्ड का रिजल्ट 21 मई को 9 बजे Press Conerence के जरिए घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Results 2019: जम्मू कश्मीर डिवीजन का 10वीं Bi-Annual का रिजल्ट घोषित

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को WBBSE Madhyamik 10 वीं परिणाम 2019 के लिए तेज़ और आसान पहुँच के लिए सभी विवरण तैयार रखने के लिए कहा जाता है. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि वे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने परिणामों की पहुँच प्राप्त कर सकते हैं. नीचे. परिणामों की सुविधा के लिए हमने परिणाम प्रक्रिया को बेहद आसान और सरल बना दिया है. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा पेपर लीक की चपेट में आने से बुरी तरह प्रभावित हुई थी. बंगाली के साथ पहले दिन से शुरू हुई लगातार छठी परीक्षाओं में पेपर लीक हुआ था.

यह भी पढ़ें: Check Now Gujarat Board 12th Science Stream 2019 Declared: यहां देखें 12वीं साइंस स्ट्रीम की पूरी मार्क शीट

इस वर्ष 22 फरवरी को संपन्न हुई मध्यमा की परीक्षा में कुल 10.66 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल बोर्ड ने 10 जून 2019 को मध्यमा की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया था. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्र अपने संबंधित स्कूलों से उसी दिन अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं, जो सुबह 11 बजे से स्कूल प्रिंसिपलों को वितरित की जाएगी.

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 6 जून 2018 को घोषित किया गया था. लेकिन इस बार भी पश्चिम बंगाल (SSC) 10वीं का रिजल्ट अपेक्षा से पहले ही घोषित कर सकता है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.
इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of West Bengal Board)

State 

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date*

West Bengal

WBBSE Board Madhyamik Exam

12th February- 22nd February

6th June 2019

WBCHSE Board 12th Exam

26th February- 13th March

8th June 2019


राज्य – पश्चिम बंगाल (West Bengal)
परीक्षा का नाम – पश्चिम बंगाल 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 12 फरवरी से 22 फरवरी
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 21 May 2019

यह भी पढ़ें: GUJCET 2019 LIVE: गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check WBBSE SSC Results)
10 th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education-WBBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड (Step to step guide) बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.

ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Step Wise Guide To check Results)
Step 1. पश्चिम बंगाल बोर्ड हाई-स्कूल (10वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State की वेबसाइट www.newsnationtv.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (WBBSE 10th Result Analysis)
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए BSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.

पश्चिम बंगाल बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (West Bengal Board Last Year Analysis)

WBBSE Result 2019: Key Aspects

Year Over All Pass Percentage (%) Boys Pass Percentage (%) Girls Pass Percentage (%) Total Appeared

2013

81

74

74 7,67,340
2014 78.45 76 77 8,12,340
2015 81.8 80 81 8,45,205
2016 82.74 86 79 11,43,372
2017 85.65 79 89 10,71,000

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में (About West Bengal Board of Secondary Education)
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1950 के माध्यम से की गई थी, हालांकि इसने वर्ष 1951 के आसपास ही काम करना शुरू कर दिया था. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जैसे कि संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करना, निगरानी करना शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन और वार्षिक पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमा परीक्षा आयोजित करना.

हर साल, लगभग 10 लाख से अधिक छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की मध्यमा परीक्षा लेते हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) को मई के अंतिम सप्ताह में पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2019 घोषित करने की उम्मीद है. हालाँकि अभी तक WB Board 10thResult 2019 की रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं है, पिछले वर्ष के रुझान से पता चलता है कि छात्र अपने WB कक्षा 10 परिणाम 2019 को मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह के बीच बाहर होने की उम्मीद कर सकते हैं
.