logo-image

UP Board Result 2019: इस कारण से आई 12th में सफल छात्र- छात्राओं की संख्या में कमी

कुल पास हुए 70.06 छात्र-छात्राओं में 76.46 लड़कियां पास रहीं, जबकि 64.40 लड़के ही पास हो सके.

Updated on: 28 Apr 2019, 11:10 AM

नई दिल्ली:

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2019) जारी कर दिया गया है. इस बार 80.07 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रमुख विषयों की परीक्षा में पहली बार 2 की जगह 1 पेपर किए जाने का असर रिजल्ट पर भी पड़ा. इस बार हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान समेत अन्य विषयों का पाठ्यक्रम 2 पेपर से 1 पेपर हो जाने के कारण सफल छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है.

कुल पास हुए 70.06 छात्र-छात्राओं में 76.46 लड़कियां पास रहीं, जबकि 64.40 लड़के ही पास हो सके. इस तरह 2019 में भी लड़कियों ने बोर्ड परिणामों में लड़कों को पीछे छोड़ा. इस साल 58 लाख 6 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें- UP Board रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर परीक्षार्थी ऐसे दर्ज करा सकेंगे शिकायत, पढ़ें खबर

इस साल 39 प्रश्नपत्र कम हो गए थे. बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि परीक्षा में लगने वाले अत्यधिक समय को कम किया जा सके. साथ ही कम पेपर होने से छात्र-छात्राओं के ऊपर दबाव भी कम होगा. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परिणामों में पिछले कई सालों से लड़कियों का दबदबा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- किसान की बेटी तनु तोमर के टॉप करने का क्या है राज, पढ़ें पूरी खबर

लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास होने की प्रतिशत न सिर्फ ज्यादा है, बल्कि फर्स्ट क्लास पास होने के मामले में भी लड़कियां फर्स्ट बनी हुई हैं. यह बात 10वीं और 12वीं क्लास दोनों पर लागू हो रही है. पिछले साल भी 2018 में 10वीं की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले 6.54 प्रतिशत अधिक थी, जबकि 12वीं की परीक्षा में यह अंतर 11.08 फीसदी अधिक था. 10वीं की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों की प्रतिशत 78.81 था, जबकि 72.27 फीसदी लड़के ही 10वीं पास करने में सफल हुए थे.

गौतम रघुवंशी के स्कूल प्रिंसिपल ने दी उन्हें बधाई, देखें Interview, देखें VIDEO