logo-image

UP Board 10th 12th Result 2019: यूपी बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट तैयार, यहां कर पाएंगे चेक

सचिव नीना श्रीवास्तव और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों ने दिल्ली में डटकर परिणाम तैयार करा दिया है

Updated on: 23 Apr 2019, 08:27 AM

नई दिल्ली:

UP Board Class 10th-12th Results 2019/UP board result date and time: यूपी बोर्ड (Up board class 10th-12th result date and time) का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट तैयार (UP Board 10th-12th result prepared) हो चुका है. बस बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट की अनाउंसमेंट होनी बाकी है. सूत्रों के अनुसार सचिव नीना श्रीवास्तव (UPMSP Secretary Neena Srivastava) और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों ने दिल्ली में डटकर परिणाम तैयार करा दिया है. स्टूडेंट्स अब ये मान सकते हैं कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट के डेट की घोषणा कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: UP Board 10th-12th results 2019: आज तय हो सकती है UP Board रिजल्ट की date, जानिए कब जारी होगा result

पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट 20-25 अप्रैल के बीच घोषित हो सकते हैं. लेकिन स्टूडेंट्स इस बात पर ध्यान दें कि अभी तक रिजल्ट की डेट को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. 

स्टूडेंट्स हमारी वेबसाइट newsnationtv.com पर विजिट करके न केवल अपने मार्क्स देख पाएंगे बल्कि सब्जेक्ट वाइज अपनी पूरी मार्कशीट भी देख पाएंगें.

ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to check UP Board results 2019)

आइये जानते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps- (Easy Steps to Check UP Board 10th-12th Results 2019)

#Step 1.  सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsnationtv.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP board का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7.  आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.