logo-image

Manabadi AP Board Intermediate Result 2019: जानिए कैसा था आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) का पिछले साल का रिजल्ट

छात्र BIEAP रिजल्ट News State की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Updated on: 12 Apr 2019, 11:21 AM

नई दिल्ली:

BIEAP RESULT 2019: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर का रिजल्ट (Inter First and Second year) आज सुबह 11 बजे जारी होने वाला है. अभ्यर्थी अपने नंबर्स चेक करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में आंध्र प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट कैसा रहा है. 

यह भी पढ़ें: AP Inter Result 2019: BIEAP आज जारी करेगा Inter Ist और IInd Year का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सन 2019 के रिजल्ट्स की घोषणा आज होनी है. लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि हमारे पास पिछले कुछ सालों के आंकड़े मौजूद है जिनके आधार पर हम ये संभावना जता सकते हैं कि इस साल का बोर्ड का रिजल्ट 2018 की तुलना में अच्छा आएगा.
आइये नजर डालते हैं उन आकड़ों पर-
2018
2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं मे कुल 5,16,103 छात्रों ने हिस्सा लिया.
जिसमें से 73.30 फीसदी छात्र पास हुए.
2017
2017 में BIEAP की 12वीं की परीक्षा में कुल 4,93,891 छात्रों ने हिस्सा लिया.
जिसमें से 68.02 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
2016
2016 में BIEAP की 12वीं की परीक्षा में कुल 4,11,941 छात्रों ने हिस्सा लिया.
जिसमें से 73.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.

ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check AP Intermediate Results)

Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: AP Board Result 2019: BIEAP Inter Result के लिए News State ने किए ये खास इंतजाम, ऐसे करें रिजल्ट चेक

Steps To Check AP Intermediate Results
Step 1. AP Board (12वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State वेबसाइट के रिजल्ट पेज www.newsnationtv.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें..
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh के बारे में (About BIEAP)
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की स्थापना 1971 में हुई थी. BIEAP इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के लिए सेलेबस और कोर्स कैरिकुलम तय करता है. BIEAP ही इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के रिजल्ट भी घोषित करता है.