logo-image

AP Board Result 2019: BIEAP Inter Result के लिए News State ने किए ये खास इंतजाम, ऐसे करें रिजल्ट चेक

BIEAP 12 अप्रैल को AP Inter 1st और 2nd-year परिणाम 2019 के परिणाम घोषित करने की संभावना है.

Updated on: 09 Apr 2019, 04:53 PM

नई दिल्ली:

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (Board of Intermediate Education Andhra Pradesh-BIEAP) 12 अप्रैल को AP Inter 1st और 2nd-year परिणाम 2019 के परिणाम घोषित करने की संभावना है. BIEAP रिजल्ट के लिए न्यूज स्टेट ने भी अपनी कमर कस ली है. छात्रों को रिजल्ट चेक करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आइये आपको स्टेप-टू-स्टेप गाइड करते हैं कि आप किस तरह से बड़े ही आसानी से BIEAP का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: AP Board Result 2019: BIEAP Inter First Year का रिजल्ट 12 अप्रैल को कर सकता है घोषित

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check BIEAP Result 2019)
Step 1. News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsnationtv.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.


Step 3. आपके स्क्रीन पर BIEAP का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. AP Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.


Step 5. View Result पर क्लिक करें.


Step 6. आपके Sreen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) के बारे में (About BSEAP)
आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम दो अलग-अलग बोर्डों द्वारा घोषित किए जाते हैं. BSEAP (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश) कक्षा 10 के छात्रों के लिए AP SSC रिजल्ट जारी करता है.

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh के बारे में (About BIEAP)
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की स्थापना 1971 में हुई थी. BIEAP इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के लिए सेलेबस और कोर्स
कैरिकुलम तय करता है. BIEAP ही इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के रिजल्ट भी घोषित करता है.