/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601113634842-665775.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2026 श्यामेन मैराथन प्रतियोगिता 11 जनवरी की सुबह दक्षिण पूर्वी चीन के श्यामेन शहर में आयोजित हुई। इथियोफियाई एथलीटों ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिताब जीते।
पुरुष वर्ग की स्पर्द्धा में इथियोपिया से आए तीन खिलाड़ी शीर्ष तीन पर रहे। दविट वोल्डे ने 2 घंटे 9 मिनट 18 सेकेंड के रिकॉर्ड से पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में इथियोपिया की तीन खिलाड़ी भी शीर्ष तीन पर रहीं। रूटी आगा 2 घंटे 22 मिनट 45 सेकेंड के समय के साथ खिताब बनाए रखने में सफल रहीं।
वोल्डे ने प्रतियोगिता के बाद बताया कि इस साल प्रतियोगिता के रूट में कुछ बदलाव आया, जो पिछले साल से बेहतर है। मुझे पसंद है। यहां मैंने अच्छी उपलब्धि हासिल की है। मैं श्यामेन को पसंद करता हूं।
चीनी खिलाड़ी यांग शाओहुइ ने 2 घंटे 11 मिनट 14 सेकेंड से चीनी पुरुष खिलाड़ियों में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्यामेन मैराथन दौड़ एक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता है जहां कई विश्वविख्यात खिलाड़ी आते हैं। मैं उनके साथ दौड़ने का मौका मूल्यवान समझता हूं।
श्यामेन मैराथन प्रतियोगिता इस साल की प्रथम विश्व एथलेटिक्स प्लेटिनम लेबल रोड रेस है, जिसमें 35 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us