logo-image

AIIMS MBBS Entrance Exam 2019: MBBS के लिए Final Registration करने का आज अंतिम मौका, यहां से करें अप्लाई

उम्मीदवार आज (25 मार्च) शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को जेनेरेट कर पाएंगे.

Updated on: 25 Mar 2019, 08:11 AM

नई दिल्ली:

मेडिकल साइंस में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज RUC जेनेरेट करने का अंतिम मौका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences-AIIMS) नई दिल्ली ने AIIMS MBBS के अंतिम पंजीकरण 2019 की प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है जिसकी आज लास्ट डेट है. उम्मीदवार आज (25 मार्च) शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को जेनेरेट कर पाएंगे. ध्यान देने वाली बात है कि लास्ट डेट को आगे बढ़ाने की कोई भी सूचना नहीं है इसलिए स्टूडेंट्स को शाम 5 बजे से पहले ही रजिस्ट्रेशन कर यूनिक कोड जेनेरेट करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: हर व्यक्ति के लिए मातृभाषा सीखना और समझना जरूरी - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि आगे की परीक्षा की तारीखें चेंज नहीं की जाएंगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन

कैसे करे RUC Generate (How to Generate RUC code)
मेडिकल छात्रों की सुविधा के लिए अंतिम पंजीकरण और कोड जनरेशन सुविधा फिर से शुरू हो गई है. AIIMS MBBS Registration पूरा करने के लिए प्रक्रिया पूरी करने का स्टेप्स यहां दिया गया है.

यह भी पढ़ें: JMI Admissions 2019: जामिया में शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़, ये नए कोर्स किए गए लांच

Step 1. RUC Generate करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर विजिट करें.

Step 2. जिनके पास RUC है वो इस लिंक पर क्लिक करके अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं - Click Here

कृपया ध्यान दें कि केवल वे उम्मीदवार जिनका बेसिक पंजीकरण (सही चित्रों को अपलोड करने सहित) को स्वीकार किया गया है, वे ऑनलाइन पंजीकरण यानी जनरेशन ऑफ कोड (अंतिम पंजीकरण के लिए) और अंतिम पंजीकरण (शुल्क के भुगतान के लिए और शहर चुनने के लिए) को पूरा करने में सक्षम होंगे.