Sonakshi Sinha संग सरेआम कोजी हुए जहीर इकबाल, कपल का रोमांटिक अंदाज बटोर रहा सुर्खियां

sonakshi-zaheer viral video: सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाक्षी रैंप पर अपने पति संग कोजी होती नजर आ रही हैं.

sonakshi-zaheer viral video: सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाक्षी रैंप पर अपने पति संग कोजी होती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

sonakshi-zaheer viral video:  सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाक्षी रैंप पर अपने पति संग कोजी होती नजर आ रही हैं. 

शो स्टॉपर बनकर आए कपल

Advertisment

दरअसल, हाल ही में ​डिजाइनर राहुल झुनझुनवाला के इवेंट में इंडस्ट्री के नामी स्टार्स शामिल हुए. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) भी अपने पति जहीर इकबाल( Zaheer Iqbal) के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनीं. दोनों शो स्टॉपर बनकर आए. दोनों साथ में ​​इतने प्यारे लग रहे हैं कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.

रैंप पर किया सोनाक्षी को किस

इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने डिजाइनर गोल्डन लहंगा पहना था, वहीं जहीर इकबाल बेहद स्मार्ट लुक में नजर आए. दोनों ने जहां अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा तो वहीं इस दौरान दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आए. इस दौरान रैम्प पर चलने से पहले जहीर ने अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को किस किया और फिर आगे बढ़े. उनके इस अंदाज की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

Entertainment News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Zaheer Iqbal sonakshi sinha with husband
Advertisment