जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा की इस चीज से की तुलना, शादी के बाद इस मूड में नजर आए शत्रुघ्न के दामाद

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जब से शादी हुई है. तब से ही कपल काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे है. हाल ही में पूरा परिवार कपिल शर्मा के शो में नजर आए हैं. वहीं जहीर कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जब से शादी हुई है. तब से ही कपल काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे है. हाल ही में पूरा परिवार कपिल शर्मा के शो में नजर आए हैं. वहीं जहीर कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जहीर इकबाल- सोनाक्षी सिन्हा

जहीर इकबाल- सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के 5 महीने बाद पूरे परिवार के साथ पहली बार साथ में दिखे है. दरअसल, पूरा परिवार कपिल शर्मा शो में नजर आया है. वहीं परिवार जब से ही सुर्खियों में हैं, जब से दोनों की शादी हुई है. वहीं कपल इन दिनों वेकेशन पर है. दोनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच जहीर ने अपनी पत्नी सोनाक्षी की तुलना की है. 

Advertisment

जहीर ने बरसाया प्यार 

दोनों की शादी को पांच महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जहीर ने अपनी वाइफ पर खूब प्यार बरसाया है. उन्होंने अपनी वाइफ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस हीटर के साइड में बैठी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में सोनाक्षी एक ओवरसाइज्ड सफेद हुडी में नजर आ रही है. 

fdsf

वीडियो की शेयर 

इससे पहले वाली उनकी स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें सोनाक्षी और जहीर रोड ट्रिप पर जाते हुए दिखाई दे रहे है. जिसमें सोनक्षी रैपर बादशाह का गाना  "मर्सी" गा रही थीं और जहीर ने कैमरा एक्ट्रेस की तरफ किया हुआ था.

इस चीज से की तुलना

दरअसल, जहीर ने सोनाक्षी की तुलना हीटर से की है. उन्होंने हीटर को हाइलाइट करते हुए उसे हॉट के रूप में टैग किया. वही सोनाक्षी की फोटो की और इशारा करते हुए उन्‍हें 'हॉटेस्ट' लिखा. 24 नवंबर को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रोमांटिक गेटअवे की कई तस्‍वीरें शेयर की.

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi Car Collection: विवेक ओबेरॉय ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन, देखे अबतक की कार कलेक्शन

दोनों ने सात साल किया डेट

दोनों ने सात साल एक दूसरे को डेट किया था. सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. दोनों ने ही अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है.

ये भी पढ़ें-  IPL Auction में प्रीति- जूही को पीछे छोड़ इस लड़की ने लूटी लाइमलाइट, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें-  'फोटो में दिख रहा बच्चा हमारा... 'अकाय की वायरल फोटो पर विराट कोहली की बहन ने तोड़ी चुप्पी

sonaskhi with zaheer iqbal Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Zaheer Iqbal after marriage Zaheer Iqbal with Sonakshi Sinha
Advertisment