आश्रम वाले बाबा निराला से आशीर्वाद लेने पहुंचे युजवेंद्र चहल, अब खुद के लिए बढ़ाई परेशानी

Yuzvendra Chahal With Ashram Baba Nirala Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल अपनी समस्या लेकर बाबा निराला के पास पहुंचते है.

Yuzvendra Chahal With Ashram Baba Nirala Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल अपनी समस्या लेकर बाबा निराला के पास पहुंचते है.

author-image
Uma Sharma
New Update
dg

image source social media

Yuzvendra Chahal With Ashram Baba Nirala Video Viral: कुछ समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी बीच क्रिकेटर अब एक और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, वो अपनी एक परेशानी  लेकर आश्रम 3 के बाबा निराला के पास गए हैं, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या ये वीडियो? 

Advertisment

परेशानी लेकर बाबा निराला के पहुंचे युजवेंद्र चहल

दरअसल, हालही में सोशल मीडिया पर युजवेंद्र और बाबा निराला की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल ओपनर न बन पाने की वजह से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं क्रिकेटर अपनी इस परेशानी को बबला निराला यानी की बॉबी देओल के पहुंचते हैं और दोनों की बीच इस टॉपिक को लेकर बातचीत होती है. इन दोनों की इस बातचीत को सुनकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं.

बाबा निराला ने दिया यूजी को आशीर्वाद 

इस वीडियो की शुरुआत होती है कि युजवेंद्र बाबा निराला के दरबार में नजर आते हैं और इसके बाद वो उनका आशीर्वाद लेते हैं. वो बाबा से कहते हैं कि उनका सपना ओपनिंग बैट्समैन बनने का है. यूजी अपना ओपनर बनने का सपना पूरा करना कहते हैं, ऐसे में में बाबा निराला भी उन्हें काफी अनोखे अंदाज में आशीर्वाद देते हैं. युजवेंद्र की ओपनर बनने की ख्वाहिश तो पूरी हो जाती है, लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट के साथ. 

वो ट्विस्ट होता है ये कि बाबा के आशीर्वाद से यूजी ओपनिंग के बजाय पानी की बोतल, केचअप की बोतलम टिफिन और दवाजा खोलते नजर आते हैं. क्रिकेटर इसके बाद ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि 'अच्छा ओपनर बना दिया बाबा'. वहीं इस वीडियो के लास्ट में बाबा निराला कहते हैं 'बाबा के आश्रम से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता'. बता दें ये वीडियो युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने ऑप्शन में लिखा- 'बाबा का निराला जवाब मिल गया.' 

ये भी पढ़ें: भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपने गाने 'करिया ब्लाउज' से मचाया धमाल, वायरल हो रहा Video

Aashram 3 Part 2 latest news in Hindi Bobby Deol Ashram yuzvendra chahal Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
Advertisment