/newsnation/media/media_files/2025/03/20/ZKCvPq2TyPSywxXERLc9.jpg)
Image Source- Instant Bollywood Instagram
Yuzvendra-Dhanashree Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले काफी समय से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब आखिरकार कपल हमेशा के लिए अलग होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच एलिमनी को लेकर सहमति बन गई है. वहीं, दोनों गुरुवार 20 मार्च को सुनवाई के लिए मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट भी पहुंच गए हैं. ऐसे में दोनों चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए. दोनों को इस अंदाज में देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
युजवेंद्र चहल देंगे कितनी एलिमनी?
जस्टिस माधव जामदार के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एलिमनी पर सहमत हो गए है. क्रिकेटर उन्हें 4.75 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे. वहीं, क्रिकेटर ने 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका दिए हैं. इससे पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि चहल धनश्री को एलिमनी (Dhanashree Verma Alimony) में 60 करोड़ रुपये देने वाले हैं.
बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी, जिसे लेकर 20 मार्च को फैसला होना है. दोनों ने ही शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को लेने से इनकार कर दिया था. वहीं, अब दोनों बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंच गए है. जिसका वीडियो सामने आया है.
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
चहल और धनश्री का जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों चेहरे पर मास्क लगाकर कोर्ट पहुंचे. ऐसे में लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे. एक ने लिखा- 'ऐसा काम ही क्यों करते हो कि मुंह छिपाना पड़े.' दूसरे ने लिखा- 'अब फेस क्यों कवर किया, शर्म आ रही है क्या.'
तीसरे ने लिखा- 'शादी क्यों करते हैं ये लोग, जब तलाक लेना होता है.' बता दें, चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर पहली बार मिले थे. क्रिकेटर ने उनसे डांस क्लास ली थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2020 में कपल ने शादी कर ली. अब शादी के 5 साल बाद कपल अलग हो रहे हैं.
'झूठ, फरेब और लालच', धनश्री-चहल की एलिमनी चर्चा के बीच आरजे महवाश ने किया ऐसा पोस्ट