yuvika chaudhary: मां बनी युविका चौधरी...करवाचौथ पर घर आई नन्ही परी, खुशी से झूमे प्रिंस नरुला

टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जून 2024 में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. कपल के घर इस फेस्टिव सीजन में एक बच्चे की किलकारी गूंजी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Yuvika Chaudhary baby girl

yuvika chaudhary baby girl: टीवी शो बिग बॉस के कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के घर एक खुशखबरी आई है. करवा चौथ के शुभ अवसर पर युविका चौधरी ने अपने पति प्रिंस को नायाब तोहफा दिया है. युविका आज मां बन गई हैं. उनके घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ है. करवा चौथ पर युविका और प्रिंस पैरेंट्स बन गए हैं. कपल ने आज के दिन एक बेटी का स्वागत किया है. फैंस कपल को भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. इसी साल 2024 में युविका और प्रिंस ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के साथ बच्चे के आने की अनाउंसमेंट की थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor FIR: एकता कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, 'गंदी बात 6' पर मचा बवाल

दादा बनकर खुश हुए प्रिंस के पिता
युविका चौधरी के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर है कि, ऋचा चड्ढा और दीपिका पादुकोण के बाद युविका ने भी बेटी को जन्म दिया है. उनके घर एख नन्ही राजकुमारी आई है. इसमें खास बात ये है कि युविका करवाचौथ पर मां बनी हैं. प्रिंस नरूला के पिता जोगिंदर नरूला ने ये गुड न्यूज दी है. उन्होंने अपनी पोती के स्वागत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हम बहुत खुश और धन्य हैं." 

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. उन्हें बिग बॉस कपल भी कहा जाता है क्योंकि दोनों की जोड़ी इसी रियलिटी शो में बनी थी. दोनों हमेशा अपनी लव केमिस्ट्री के लिए फैंस का ध्यान खींचते हैं.

शादी 6 साल बाद पेरेंट बने युविका-प्रिंस
प्रिंस नरूला और युविका विवादित शो बिग बॉस सीजन 9 के दौरान प्यार में पड़ गए थे. कई उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद, दोनों को आखिरकार एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. थोड़े समय की डेटिंग के बाद इस जोड़े ने अक्टूबर 2018 में शादी कर ली थी. शादी के करीब 6 साल बाद दोनों ने मां-बाप बनने का फैसला किया. इसी साल 25 जून को इसस जोड़े ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- क्यों हुआ था नीलम कोठारी का तलाक? पहले पति ने किया टॉर्चर, नॉन वेज नहीं खाओगी-पहनाए सूट-सलवार...

 

युविका चौधरी Yuvika Chaudhary Pregnant Prince Narula Instagram प्रिंस नरुला Prince Narula Yuvika Chaudhary
      
Advertisment