एल्विश यादव ने बताया शहीद विनय की पत्नी से है उनका खास कनेक्शन, हिमांशी ने फोन पर सुनाई भयावह मंजर की कहानी

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी हिमांशी को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका हिमांशी से खास कनेक्शन है.

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी हिमांशी को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका हिमांशी से खास कनेक्शन है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-26T103340.178

हिमांशी से क्या है एल्विश का कनेक्शन?

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसमें आम लोगों के अलावा, नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी शहीद हो गए, विनय की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. वह केवल 26 साल के थे और 7 दिन पहले ही उनकी हिमांशी से शादी हुई थी. दोनों हनीमून मनाने पहलगाम गए थे. जहां उनके साथ ये दुखद हादसा हो गया. विनय की मौत से जहां एक तरफ उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हिमांशी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisment

हिमांशी से क्या है एल्विश का कनेक्शन?

हिमांशी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें भर आएं. इसी बीच अब हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर कर ये खुलासा किया है कि उनका विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी संग खास रिश्ता है. एल्विश ने वीडियो में कहा कि उन्होंने विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के दौरान का हिमांशी का रोने वाला वीडियो देखा, जिसमें बताया जा रहा था कि उनके पति के साथ क्या हुआ, तो उन्होंने केवल सुना और उन्हें यह नहीं लगा कि वह उन्हें पहले से जानते हैं.

एल्विश ने किया खुलासा

हालांकि एल्विश ने खुलासा किया कि जब उन्होंने वीडियो को दोबारा देखा, फिर उन्होंने पहचाना और अपने दोस्त से उन्होंने पूछा कि क्या ये वही हिमांशी हैं, जिनके साथ वो हंसराज कॉलेज में पढ़ते थे. उसने बोला कि हां ये वही है. ये सुनकर एल्विश खुद भी सदमे में आ गए. एल्विश ने खुद बताया कि उनके पास पहले से ही हिमांशी का फोन नंबर था, लेकिन वह उन्हें कॉल नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें लगा कि अभी इस हालात में काॅल करना सही नहीं है. 

हिमांशी ने फोन पर सुनाई आपबीती

एल्विश ने अपनी एक दूसरी कॉमन फ्रेंड दीपांशी को कॉल किया, जो हिमांशी के टच में थी, उससे पूछा कि क्या उसकी हिमांशी से बात हुई. फिर दीपांशी ने बताया कि उसने हिमांशी को 30 बार काॅल किया लेकिन हिमांशी ने 31वीं बार में कॉल उठाया और जब उससे पूछा गया कि क्या हुआ तो पहले तो वह बहुत रोई, फिर बताया कि जो कुछ भी शेयर किया या लिखा जा रहा है, वह सब सच है. विनय को गोली मार दी गई क्योंकि आतंकवादियों ने उसके हिंदू धर्म की पुष्टि कर ली थी. एल्विश का ये वीडियो फिलहाल चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- भयानक सीन की वजह से 100 देशों में बैन है ये फिल्म, इसे लेकर हुए सबसे ज्यादा विवाद

 

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Elvish Yadav Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Elvish yadav video on Vinay narwal wife vinay narwal wife himanshi elvish yadav vinay narwal wife himanshi
      
Advertisment