Housefull 5 के मेकर्स से हुई बड़ी चूक? टीजर में किया कुछ ऐसा कि यूट्यूब ने किया डिलीट

Youtube Delete Housefull 5 Teaser: हाउसफुल 5’ का टीजर अचानक यूट्यूब से गायब हो गया है. जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मांजरा?

Youtube Delete Housefull 5 Teaser: हाउसफुल 5’ का टीजर अचानक यूट्यूब से गायब हो गया है. जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मांजरा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Youtube Delet Housefull 5 teaser after copyright claim know the details......

Youtube Delete Housefull 5 Teaser

Youtube Delete Housefull 5 Teaser: इन दिनों अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' खूब चर्चाओं में है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीती 30 अप्रैल को 'हाउसफुल 5' का शानदार टीजर रिलीज गया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था. इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि 'हाउसफुल 5' का टीजर को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मांजरा?

Advertisment

'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से गायब

आपको बता दें कि आने वाली 6 जून को ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और उससे पहले यूट्यूब से फिल्म का टीजर हटना काफी बड़ी बात है. इस खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया है. जी हां, जब लोग यूट्यूब पर ‘हाउसफुल 5’ का टीजर सर्च कर रहे हैं और उन्हें वो टीजर नजर नहीं आ रहा, तो हर किसी के मन में एक सवाल आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ है? 

आखिर क्या है इसकी वजह? 

दरअसल, 'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से कॉपीराइट क्लेम के चक्कर में हटाया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुए 'हाउसफुल 5' के टीजर को 10 दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके थे. वहीं जब आप यूट्यूब पर इसे देखने जाएंगे तो आपको देखने को मिलेगा, Mofusion Studios के कॉपीराइट क्लेम के कारण वीडियो अब उपलब्ध नहीं है'.

हालांकि, 'हाउसफुल 5' का टीजर अभी भी इंस्टाग्राम पर दिखाई दे रहा है. इसके साथ अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि Mofusion Studios की कॉपीराइट स्ट्राइक किस बारे में है. इसपर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: ये फिल्में दिखाती हैं पाकिस्तान की बर्बरता, देखकर आपका भी खौल जाएगा खून

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Housefull 5 Housefull 5 Teaser Youtube Delete Housefull 5 Teaser Housefull 5 Film
      
Advertisment