Samay Raina को साइबर सेल ने भेजा दूसरा नोटिस, दिल्ली में किए गए कई शोज कैंसिल

फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना हाल ही में अपने शो पर विवादित बयान की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है, जिसे लेकर अब एक नया मामला उनके इर्द-गिर्द आ गया है.

फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना हाल ही में अपने शो पर विवादित बयान की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है, जिसे लेकर अब एक नया मामला उनके इर्द-गिर्द आ गया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
shbsbnsbns

Image Credit: Social Media

Samay Raina Controversy: यूट्यूबर समय रैना, जिनके पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर एक विवादित बयान की वजह से उन्हें काफी कानूनी दांव पेंचों का सामना करना पड़ गया, अब एक नया मामला उन पर दर्ज हो गया है, दरअसल उनके शो की कंट्रोवर्सी के बाद से ही उनको महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से एक समन भेजा गया था, जिसके अनुसार उन्हें मार्च 17 से पहले पेश होना था, अब उन्हें साइबर सेल की तरफ से दूसरा नोटिस भेज दिया गया है, जिसकी वजह से अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

Advertisment

समय रैना को साइबर सेल का दूसरा समन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को 'इंडियाज गॉट लैटेंट शो' के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है, हालांकि उन्हें मार्च 17 को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद अब इसे समय के लिए एक फाइनल वार्निंग समझा जा सकता है.

विवाद के कारण कई शोज हुए कैंसिल 

इस विवाद के बीच समय रैना को एक और बड़ा झटका तब लगा था, जब दिल्ली में होने वाले उनके शोज को कैंसिल कर दिया गया था, इस सप्ताह 21 मार्च और 23 मार्च को समय का दिल्ली में लाइव शो था, जिसे चार दिन पहले ही कैंसिल कर दिया गया था जो दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में होने वाला था, इससे पहले भी उनके काफी शोज को कैंसिल करके उनका पूरी तरह से बहिष्कार किया गया था.

हालांकि, समय ने इस आपत्तिजनक घटना के बाद अपने बयान में कहा था कि उन्होंने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड्स को हटा दिया है, उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए ये भी कहा था 'जो भी हो रहा है, वो उनके लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल है और इस वजह से मैंने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सारे एपिसोड्स हटा दिए हैं, मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाने और उन्हें अच्छा समय देना था, मैं सभी एजेंसी के साथ को-ऑपरेट करूंगा ताकि वे फेयर तरीके से जांच कर सके.'

क्या था मामला

शो के दौरान जाने माने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कमेंट किया था जो माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर था, इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था और उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया था, जिसके बाद रणवीर को कोर्ट से आदेश दिया गया था कि वो बिना इजाजत देश नहीं छोड़ सकते, जबकि समय इस मामले के तुरंत बाद अमेरिका चले गए थे.

ये भी पढ़ें: 

 

India Got Latent Show Samay Raina India’s Got Latent ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Samay Raina Show India's Got Latent Controversy ranveer allahbadia comment on parents
      
Advertisment