New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/12/Vnw1MLZfpkjjuQBNFy2n.jpg)
दयाबेन का दिखा बोल्ड अंदाज
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दयाबेन का दिखा बोल्ड अंदाज
Disha Vakani Bold Look: दिशा वकानी को ज्यादातर लोग दयाबेन के नाम से जानते हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाकर वो इस कदर फेमस हुई कि लोग उन्हें अब इसी नाम से जानते हैं. इस शो में वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लेकर फनी डायलॉग्स से सभी को हंसाने के लिए फेमस थीं. भले ही कुछ सालों से वह इस शो में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें दयाबेन के किरदार के लिए जानते हैं.
इस शो में दयाबेन बेहद सीधी-सादी महिला के किरदार में दिखती थीं. ऐसे में अब अगर आप उनका ग्लैमरस लुक देख लेगें तो आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, हाल ही में हमारे हाथ दयाबेन की एक वीडियो लगी है, जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दयाबेन का मॉडर्न अंदाज हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखकर एक बार को तो आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सीधी-सादी दिखने वाली दयाबेन हैं.
दरअसल, ये वीडियो दिशा वकानी के एक म्यूजिक वीडियो का है. इस वीडियो में दिशा वकानी 'दरिया किनारे एक बंगलो...' गाने पर बैकलेस चोली और डिवाइडेड येलो साड़ी में कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं वो भी मछुआरों के बीच. दिशा का ये अवतार शायद ही आपने पहले देखा हो. इस वीडियो में थिरकती, बलखाती दिशा वकानी काफी अलग और धामकेदार लग रही हैं.
बता दें कि दयाबेन का ये वीडियो काफी पुराना है, जिसे आज भी लोग बड़े चाव से देखते हैं.इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है. गौरतलब है कि दिशा वकानी के करियर की शुरुआत थियेटर से हुई. दिशा ने गुजराती में कई शो किए. साल 1997 में वो बड़े पर्दे पर नजर आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसके बाद उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम किया. इस शो में उन्होंने दयाबेन के किरदार में अपनी उम्दा अदाकारी से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया. हालांकि अब वह परिवार और बच्चों की देखभाल के कारण साल 2017 से इस शो से गायब हैं.
ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' की वापसी पर भड़के फैंस, मुकेश खन्ना के लुक को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा