Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में फिर आएगा 7 साल का बड़ा लीप, क्या खत्म हो जाएगी अरमान-अभिरा की कहानी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है. अब शो में क्या अरमान और अभिरा की कहानी खत्म हो जाएगी. चलिए जानते हैं, शो में क्या बदलने वाला है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही 7 साल का लीप आने वाला है. अब शो में क्या अरमान और अभिरा की कहानी खत्म हो जाएगी. चलिए जानते हैं, शो में क्या बदलने वाला है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Photograph: (JioHotstar)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का पॉपुलर शो  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 16  सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो की चौथी पीढ़ी चल रही है और लोग इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं जो शुरुआत से देते आ रहे थे. शो में कई बार जनरेशन लीप के साथ-साथ छोटे लीप भी दिखाए गए हैं और इस समय अभीरा और अरमान की कहानी दिखाई जा रही है. इस बीच शो की टीआरपी गिर रही है ऐसे में मेकर्स ने फिर से लीप लेने का मन बना लिया है. खबर है कि  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 7 साल का लीप दिखाया जाएगा और शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. चलिए जानते हैं, शो में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं.

Advertisment

क्या खत्म हो जाएगी अरमान-अभिरा की कहानी?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  है में इस समय अरमान और अभिरा की कहानी दिखाई जाती है. लेकिन बाद सबकुछ बदलने वाला है. शो में अरमान और अभिरा तो होंगे ही लेकिन  कहानी सिर्फ मायरा के ईर्द-गिर्द घूमेगी और अरमान और अभिरा का रिश्ता कमजोर पड़ता हुआ दिखाई देगा. दोनों को अपनी जिंदगी में प्यार की परीक्षाएं देते देखा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर उनकी बेटी मायरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ने वाली है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब शो में नई पीढ़ी को इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा और मायरा के रोल में अब सारा किल्लेदार (Sarah Killedar) नजर आएंगी. 

अपकमिंग एपिसोड में क्या आएगा?

वहीं, शो की बात करें तो इस समय (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode) अरमान एक केस जीत जाता है और मेहर को निर्दोष साबित करता है. लेकिन तभी अभीरा को एक अनजान नंबर से कॉल आता और आदमी उसे बताता है कि अरमान से गलती हो गई है और वह केस हार गया है. ये सुनते ही अभीरा परेशान हो जाती है. दूसरी ओर कियारा शादी के बाद ससुराल में परेशना है. अभीर की चाची बार-बार उसे चारू से कंपेयर कर रही है. अब देखना होगा की शो में आगे अरमान और अभीरा इन सब से कैसे निपटते है. शो के कलाकरों की बात करें तो अरमान का किरदार रोहित पुरोहित और अभीरा का रोल समृद्धि शुक्ला प्ले कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: केस जितकर बुरा फंसेगा अरमान, अभीरा के सामने आएगी नई मुसीबत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode
Advertisment