स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में अभी तक आपने देखा कि अभिर की घर में एंट्री हो जाती है.
अक्षरा की मौत का जिम्मेदार अरमान
जिसके बाद रूही उसको सारी सच्चाई बता देती है कि अक्षरा की मौत अरमान की वजह से हुई है और उसकी माताश्री की मौत अक्षरा की वजह से. जिसके बाद अभिर अभिरा से सवाल करता है कि वो अभी भी अरमान के साथ क्यों रह रही है. उसे तो अरमान को छोड़कर चले जाना चाहिए. जिसके बाद अभिरा रूही और अभिर दोनों का समझाती है और रूही और अभिरा के बीच बहस शुरु हो जाती है.
अभिरा से नफरत करेगा अभिर
वहीं अभिरा अभिर को मनाने की कोशिश करेगी की वो मान जाए और उससे नाराज ना हो, लेकिन अभिर उसकी बात को इग्नोर कर देता है और वो उससे बहुत ज्यादा नफरत करता है. वहीं रूही तो पहले से ही उससे नफरत करती है. जिसके बाद दोनों बहनें घर आ जाती है.
दक्ष की जान होगी खतरे में
घर आकर अरमान अभिरा को संभालता है. वहीं वो आकर कहता है कि भाभी मैं दक्ष को अपने कमरें में लेकर जा रहा हूं. वहीं वह बाद में वापस दक्ष का कंबल लेने के लिए जाता है. जिसके बाद दक्ष और रूही कमरे में अकेले होते है. दक्ष हंसने लग जाता है और वो घिरने को हो जाता है और रूही देखती रहती है. जिसके बाद अभिरा आकर दक्ष को बचा लेती है. जिसके बाद सभी घरवालों का गुस्सा रूही पर उतर जाता है.
रूही जाएगी घर से बाहर
जिसके बाद रूही हर बार की तरह अभिरा को कहती है कि ये बच्चा ही ऐसा है. इसी की वजह से सब होता रहता है. जिसके बाद अभिरा उस पर हाथ उठा देती है, लेकिन विद्या आकर उसे बचा लेती है और कहती है कि इस थप्पड़ से कुछ नहीं होगा. हम एक काम करते है कि रूही को मनीष जी के घर भेज देते है. वहीं रोहित भी रूही को इसके लिए सुनाता है. जिसके बाद वह अभिर को फोन करती है और उसे अपनी दिक्कत बता देती है.
ये भी पढ़ें - अपनी 'सौतन' की इस बात से इंप्रेस होकर श्रीदेवी ने रखा था बेटी का ये नाम, इंटरेस्टिंग है किस्सा