/newsnation/media/media_files/2025/05/14/9anrhwV05EgQMhsTW7sL.jpg)
एक्ट्रेस Photograph: (Instagram)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस, 'बिग बॉस 11' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शोज में नजर आई एक्ट्रेस को एक बड़ी उपाधि मिली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान की. जो कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही हैं. इन दिनों हिना खान अपने टीवी शो से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
हिना खान का पोस्ट
उन्हें 'कोरिया टूरिज्म' का Honorary Ambassador नियुक्त किया गया है. इस सम्मान को पाकर हिना बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने फैंस के साथ यह खुशी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की और बताया कि यह उनके लिए गर्व का पल है. हिना खान ने पोस्ट में लिखा कि 'मुझे कोरिया की खूबसूरती और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने का मौका मिला, ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात है. पिछले कुछ दिनों में कोरिया घूमकर जो मुझे फील हुआ, उसे एक शब्द में बयान नहीं कर सकती. पुराने महलों से लेकर रौनक भरी गलियों तक, कोरिया का जादू देखने लायक है. मैं बेकरार हूं सबको यहाँ के शानदार नजारे, लजीज खाना और गजब की संस्कृति दिखाने के लिए.' हिना खान की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
हिना ने शेयर की फोटोज
हिना खान ने इस पोस्ट के साथ-साथ अपनी धांसू तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हिना खान एकदम नए लुक में नजर आ रही हैं. हिना खान की इस पोस्ट लोग एक्ट्रेस को बधाई देते नजर आए. हिना का कहना है कि वह इस भूमिका के जरिए भारत और कोरिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोरिया की खूबसूरती को देखने जाएं. कोरिया टूरिज्म संगठन ने हिना की लोकप्रियता और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.