/newsnation/media/media_files/2025/12/03/year-ender-2025-2025-12-03-19-47-07.jpg)
Year Ender 2025: बॉलीवुड में साल 2025 साल में कई सारे सेलेब्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा है, जिनमें से कई स्टारकिड्स हैं. जी हां, इस साल कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया, लेकिन हर किसी के लिए सफलता एक-समान नहीं रही. बता दें कि 2025 में शनाया कपूर से लेकर अहान पांडे, आर्यन खान तक कई स्टारकिड्स ने एंट्री की है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि इनमें से कौन हिट और कौन फ्लॉप रहा है.
ये स्टारकिड्स हुए हिट
अहान पांडे- फिल्म 'सैयारा' से अपना डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने पहले ही फिल्म में सफलता हासिल कर ली. जी हां, इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहले वीकेंड पर ही लगभग 83 करोड़ की कमाई कर साल 2025 की सबसे मजबूत शुरुआतों में से एक दी.
अनीत पड्डा- इसके साथ ही अहान के साथ ‘सैयारा’ में लीड-रोल निभाने वाली अनीत पड्डा भी इस डेब्यू की वजह से हिट रही. उनके साथ फिल्म की कामयाबी ने शुरुआत ही मजबूत बना दी.
इन दोनों की फिल्म ‘सैयारा’ को 2025 के उन कम फिल्मों में गिना जा रहा है, जिसमें दो नए कलाकारों की जोड़ी ने मिलकर सफलता हासिल की, जो कि आज-कल कम ही देखने को मिलता है.
इन स्टार्स का डेब्यू इस साल रहा निराशाजनक
राशा थडानी- 2025 में डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की बेटी थीं, लेकिन उनकी फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. उनकी शुरुआत 'फ्लॉप' रही.
इब्राहिम अली खान- सैफ-अमृता की नेक्स्ट जनरेशन में से एक, इब्राहिम ने फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया, लेकिन शुरुआत में दर्शकों और क्रिटिक्स की प्रतिक्रियाएं खास सकारात्मक नहीं आई. इसलिए उनका डेब्यू भी सफल नहीं माना जा रहा.
शनाया कपूर- संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया ने फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से शुरुआत की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'फ्लॉप' रही और उनका डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: ये कंटेस्टेंट बनेगा Bigg Boss 19 का विनर? प्रीडिक्शन में हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us