'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस शख्स की होगी मौत, पोद्दार हाउस में होगा क्लेश

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में एक बार फिर से अभीरा अकेली पड़ने वाली है. शो में आपको एक शख्स की मौत देखने को मिलेगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है (5)

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से वह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में इन दिनों दादी-सा अभीरा पर काफी ज्यादा विश्ववास दिखाती नजर आ रही है. इसके साथ ही वह उसे केस लड़ने के लिए मदद करती है. जिससे सब लोग काफी ज्यादा हैरान हो जाते है. शो में सब लोग नवरात्रि का त्योहार मनाते हुए नजर आएंगे. तभी शो में कुछ ऐसा होगा कि सब की खुशियां गम में बदल जाएगी. 

Advertisment

मनोज छोड़ेगा पौद्दार फर्म

दादी -सा, मनोज को पौद्दार फर्म का नया केबिन देने का ऐलान करती है, लेकिन वह वो केबिन अभीरा को दे देती है. जिसके बाद मनोज, मनीषा और अरमान सब लोग अभीरा से नाराज नजर आते है. जिसके बाद मनोज यह ऐलान करता है कि वह पौद्दार फर्म छोड़कर जा रहा है. 

चाची-सा सुनाएगी अभीरा को 

मनोज की यह हालत देखकर मनीषा अभीरा को खरीखोटी सुनाना शुरु करती है. वह कहती है कि मेरे मन्नू को एक चीज मिलने वाली थी और वो भी तुमने उससे छीन ली. जिसके बाद अभीरा अपनी बात रखने की कोशिश करती है, लेकिन मनीषा उसकी एक भी बात नहीं सुनती है. जिसके बाद दादी-सा, चाची-सा पर गुस्सा हो जाती है. 

इस शख्स की जाएगी जान 

दादी-सा मनीषा पर चिल्लाती है कि बस मनीषा बस, तुम्हारे अंदर जहर भरा हुआ है. इतना कहने के बाद दादी-सा पार्टी छोड़कर बाहर चली जाती हैं. सभी को तब झटका लगता है जब वे कावेरी को चाकू से घायल पाते हैं और उन्हें दादी सा घर के बाहर जमीन पर बेजान पड़ी मिलती है. दादी सा ​​की चीख सुनकर अरमान और अभिरा को गहरा सदमा लगता है और यह सीन देख सभी लोग हैरान हो जाते हैं. कातिल अभीरा को गोली मारने के लिए आता है, लेकिन वो गलती से दादी-सा को मारकर चला जाता है.  

ये भी पढ़ें -  Jhanak Upcoming Twist: अस्पताल में हुआ ड्रामा, झनक का साथ देगा अनिरुद्ध

ये भी पढ़ें - 'डोरेमोन' की आवाज हुई गायब, फेमस वॉइस आर्टिस्ट नोबुयो ओयामा का 90 साल की उम्र में निधन

ye rishta kya kehlaata hai ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode
      
Advertisment