Advertisment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी-सा लेंगी ये बड़ा फैसला, फूफा-सा को लगेगा झटका

विद्या बार-बार अभिरा को ताने मारेगी और उन्हें सुनाएगी. इन सबके बीच कावेरी पौद्दार भी अपनी फैसला लेगी कि अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा अरमान और अभिरा के नाम कर देगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

Advertisment

स्टार प्लस का फेवरेट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. अब तक आपने देखा कि पौद्दार परिवार को पता चलता है कि रूही मां बनने वाली है. जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है. वहीं विद्या अभिरा को रूही से अलग कर देती है. जिसके बाद अभीरा रात को अरमान को अपना दुखड़ा सुनाती है. 

दादी सा लेगी ये फैसला

दूसरी तरफ विद्या बार-बार अभिरा को ताने मारेगी और उन्हें सुनाएगी. इन सबके बीच कावेरी पौद्दार भी अपनी फैसला लेगी कि अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा अरमान और अभिरा के नाम कर देगी. ऐसा होते देख संजय भी ठान लेगा कि वो अरमान और अभिरा से बदला लेगा.

फूफा-सा पढ़ेंगे वसीयत

प्रोमो की शुरुआत में फूफा-सा, बड़े पापा की वसीयत पढ़ते नजर आते हैं. वसीयत पढ़ने के बाद फूफा-सा को पता चलता है कि बड़े पापा ने अपनी आधी दौलत अभिरा के नाम कर दी है. जिसके बाद वह पूरी तरह हैरान रह जाते हैं. वह पूरी वसीयत पढ़ते हैं और फिर उन्हें पता चलता है कि रूही और अभिरा बहने हैं.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने शेयर की अपने बर्थेडे की फोटो, तो बेटी ने लगाया मां पर ये इलजाम

फूफा-सा लेंगे अभीरा अरमान से बदला


जब फूफा-सा घर पहुंचते हैं तब वह रूही और अभिरा को साथ देखकर हैरान रह जाते हैं. रूही, अभिरा से कहती है, 'क्या हम पुरानी बातें भुलाकर आज एक नई शुरुआत कर सकते हैं?' अभिरा कहती है, 'हां! बिल्कुल ऑफिशियली आज दोस्ती कर ही लेते हैं.' इसके बाद, अभिरा, रूही को गले लगाती है. फूफा-सा दोनों का प्यार देख कहते हैं, 'बहनों के इस नए-नवेले प्यार की उम्र बहुत छोटी है. अभिरा तुम्हारा यहां जीना मुश्किल होने वाला है. क्योंकि मैं सबको बताने वाला हूं कि तुम रूही की मां की कातिल की बेटी हो.'

ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: झनक निकाल फेकेगी अर्शी को अनिरुद्ध की लाइफ से, परिवार को लगेगा झटका

ये भी पढ़ें- ‘धर्मेंद्र हैं इस सम्मान के हकदार...', मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड तो हेमा ने कही ये बात!ये भी पढ़ें-

 

ye rishta kya kehlaata hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler
Advertisment
Advertisment
Advertisment