'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रूही ने बताया सेट का माहौल, बोली- 'मैं हर दिन सेट पर रोती थी'

Pratiksha Honmukhe: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस प्रतीक्षा होंमुखे यानी की रूही ने शो के सेट के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि शो का माहौल कैसा है. इसी के साथ उन्होंने शो से निकाले जाने को लेकर भी बात की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रतीक्षा होंमुखे

प्रतीक्षा होंमुखे

Pratiksha Honmukhe: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो और सबसे पुराना शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 16 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में अब तक कई पीढ़ी आ चुकी हैं. वहीं यह शो कई बार विवादों में भी आ चुका है. शो की नई पीढ़ी की शुरुआत शहजादा धामी और प्रतीक्षा होंमुखे ने की थी. 

Advertisment

राजन शाही ने की थी तारीफ

दोनों शो के लीड कैरेक्टर थे. लेकिन रातोरात वह शो से बाहर हो गए थे. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना था कि दोनों प्रोफेशनल नहीं हैं. अब शो से निकाले जाने के कई महीने बाद प्रतीक्षा ने इस पर बात की है. एक इंटरव्यू में प्रतीक्षा ने राजन शाही को अच्छा इंसान बताया था. प्रतीक्षा ने कहा कि वो इस अवसर के लिए आभारी हैं. वो कभी भी उन्हें निराश नहीं करना चाहेंगी. 

शो का डायरेक्टर करता था तंग

इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. इसके अलावा प्रतीक्षा ने शो के डायरेक्टर्स के बारे में भी बात की है. प्रतीक्षा ने डायरेक्टर्स का उनके साथ अच्छा व्यवहार करने और मार्गदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की है. 

बैचेन हो जाती थीं एक्ट्रेस

प्रतीक्षा ने कहा कि एक डायरेक्टर था जो उसे पसंद नहीं करता था और अक्सर उन्हें डांटता था. प्रतीक्षा ने कहा कि सेट पर ऐसा एक्सपीरियंस था कि वो इमोशनली टूट जाती थी और रोने लग जाती थीं. जिसकी वजह से वो बैचेन हो जाती थीं. प्रतीक्षा ने उनके व्यवहार को अपमानजनक बताया था.

सेट पर रोती थीं एक्ट्रेस

उन्होंने कहा- डांटने और अपमानित करने के बीच एक लाइन होती है. ये मेरे साथ भी होता था. मैं हर दिन सेट पर रोती थी. मैं काफी चिंता में और डरी हुई रहती थी. वहीं इन सब बातों के बारे में कास्ट और क्रू को भी पता था. एक बार तो डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो गई थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही से इस बारे में बात नहीं की थी. 

ye rishta kya kehlata hai Pratiksha Honmukhe Controversy latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pratiksha Honmukhe हिंदी में मनोरंजन की खबरें ye rishta kya kehlata hai promo
      
Advertisment