मुमताज के प्यार में पागल थे 'रोमांस किंग' Yash Chopra , पत्नी को होती थी जलन, क्या आपको पता है ये किस्सा?

Yash Chopra Death Anniversary: यश चोपड़ा रियल लाइफ में भी काफी रोमांटित थे. लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई थी. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर इससे जुड़े किस्से के बारे में जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yash

Yash Chopra Death Anniversary

Yash Chopra Death Anniversary: बॉलीवुड में आज जब भी रोमांस 'किंग' की बात आती हैं तो हर किसी के मन में ‘शाहरुख खान’ का नाम आ जाता है. लेकिन शाहरुख से पहले भी इंडस्ट्री में रोमांस का किंग रहा है, जिसने  बॉलीवुड में मोहब्बत की परिभाषा को बदल दिया था. हम बात कर रहे हैं, मशहूर डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर यश चोपड़ा की. वो आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी रोमांटिक फिल्में लोगों को आज भी पसंद हैं. बड़े पर्दे पर यश चोपड़ा ने जिस तरह प्यार को दिखाया, ऐसे पहला कभी नहीं हुआ था. यश चोपड़ा रियल लाइफ में भी काफी रोमांटित थे. लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई थी. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर इससे जुड़े किस्से के बारे में जानते हैं.

Advertisment

मुमताज के प्यार में पागल थे यश चोपड़ा 

यश चोपड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने 'चांदनी', 'दिल तो पागल है', 'वीर जारा' और 'दीवार' जैसी कई यादगार फिल्में बनाई, जो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.   फिल्मों के साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया, जिनमें से एक यश चोपड़ा भी  थे. कई मीडियो रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुमताज और यश एक दूसरे से बेपनाह प्यार (Yash Chpra-Mumtaz Love Story) करते थे. दोनों का प्यार इस कदर था कि यश मुमताज से शादी करना चाहते थे, इसके लिए उनके भाई बी आर चोपड़ा मुमताज के घर रिश्ता लेकर भी गए थे, लेकिन  उनके घर वालों ने मना कर दिया.

अधूरी रह गई थी यश चोपड़ा की मुहब्बत

दरअसल,  यश चोपड़ा और मुमताज के रिश्ते की बात करने उनके बड़े भाई बीआर चोपड़ा मुमताज के घर गए, लेकिन बात नहीं बन पाई. कहा जाता है कि उस समय मुमताज का करियर बुलंदियों पर पहुंच चुका था, जिसके चलते उनके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई और यश ने पामेला चोपड़ा से शादी की. एक बार उनकी पत्नी ने खुलासा किया था कि यश चोपड़ा के 
बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं के साथ काम करने को लेकर उन्हें जलन होती थी. पामेला ने कहा था कि सभी सुंदर महिलाओं ने उन्हें जलनखोर बना दिया था. 

ये भी पढ़ें- एक दिन में 100 सिगरेट पीते थे शम्मी कपूर, साल में 21 दिन शराब से रहते थे दूर, जानते हैं एक्टर से जुड़े किस्से

Yash Chopra yash chopra films yash chopra life Mumtaz actress mumtaz age Yash Chopra Wife
      
Advertisment