'अब बहुत देर हो गई', Yami Gautam करना चाहती थीं इस दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म, लेकिन अधूरी रह गई इच्छा

Yami Gautam On Irrfan Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया कि वो इस दिवंगत एक्टर के साथ काम करना चाहती थी.

Yami Gautam On Irrfan Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया कि वो इस दिवंगत एक्टर के साथ काम करना चाहती थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Yami Gautam On Irrfan Khan

Yami Gautam On Irrfan Khan

Yami Gautam On Irrfan Khan: यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘हक’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ इंडस्ट्री के कई छोटे-बड़े सितारे खुलकर कर रहे हैं. इसी बीच पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में यामी ने एक ऐसी इच्छा जाहिर की, जिसने उनके फैंस का दिल छू लिया. उन्होंने बताया कि वह दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं.

Advertisment

यामी गौतम की अधूरी ख्वाहिश

यामी गौतम ने इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, “अगर मेरी कोई एक ख्वाहिश पूरी हो सकती, तो वह इरफान खान के साथ काम करने की होती. मुझे पता है कि अब यह संभव नहीं है, लेकिन मैं सच में उनके साथ काम करना चाहती थी. अब बहुत देर हो चुकी है.” यामी के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि सच्चे और गहरे कलाकारों की कद्र करने वाली इंसान भी हैं.

इमरान हाशमी ने सुनाया पहली मुलाकात का अनुभव

इसी इंटरव्यू के दौरान यामी के साथ मौजूद इमरान हाशमी ने भी इरफान खान से जुड़ा एक यादगार किस्सा साझा किया. इमरान ने बताया कि फिल्म ‘कसूर’ की शूटिंग के दौरान उनकी इरफान खान से पहली मुलाकात हुई थी. इमरान के मुताबिक, “मैंने उन्हें सेट पर पहली बार देखा और हैरान रह गया. वह इतनी सहजता से डायलॉग बोल रहे थे, जैसे यह उनके बाएं हाथ का खेल हो. उनकी डायलॉग डिलीवरी में गजब की ताकत और सच्चाई थी.”

इरफान खान: एक बेमिसाल कलाकार

इरफान खान की अदाकारी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं. उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था. दुर्भाग्यवश, 29 अप्रैल 2020 को महज 53 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से पीड़ित थे. हालांकि इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम, उनकी फिल्मों के किरदार और उनकी अदाकारी आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में जिंदा है. यामी गौतम और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों के शब्द इस बात का सबूत हैं कि इरफान खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा थे.

ये भी पढ़ें: वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया संग कंफर्म किया ब्रेकअप? पोस्ट देख लोगो बोले- 'हिम्मत रख भाई'

Irrfan Khan Yami Gautam Emraan Hashmi
Advertisment