यामी गौतम की 'धूमधाम' से उर्वशी की 'डाकू महाराज' तक, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर कर रही ट्रेंड

Netflix Trending 2025 Films: नेटफ्लिक्स पर भारत में इस समय कौन-कौन सी फिल्में ट्रेंडिंग सेक्शन में हैं, आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस फिल्म ने मारी टॉप पर बाजी है.

Netflix Trending 2025 Films: नेटफ्लिक्स पर भारत में इस समय कौन-कौन सी फिल्में ट्रेंडिंग सेक्शन में हैं, आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस फिल्म ने मारी टॉप पर बाजी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
uy

image source social media

Netflix Trending 2025 Films: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर इस वक्त कमाल की मूवीज का मेला लगा है जो कंटेंट के साथ-साथ ऑडियंस के एन्जॉयमेंट का भी अच्छे से ध्यान रखती हैं, इतना ही नहीं इन फिल्मों को  स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर आए हुए काफी वक्त हो गया है पर अभी ये लगातार देखी जा रही हैं. चलिए जानते है कौन सी फिल्म्स है इस लिस्ट में.

धूम धाम

Advertisment

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कहानी तो काफी सिंपल है पर एक्सेक्यूशन और प्रेजेंटेशन के दम पर इस फिल्म ने ऑडियंस के दिमाग को बखूबी अपने काबू में कर लिया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर फरवरी 14 को रिलीज की गयी थी.

डाकू महाराज

उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज इस वक्त नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण ने लीड रोल में अभिनय किया है जिसमें उनके साथ सुपरस्टार बॉबी देओल भी शामिल है. इस फिल्म को फरवरी 21 को रिलीज किया गया था जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

कधलीका नेरामिलई

नेटफ्लिक्स पर आयी तमिल फिल्म कधलीका नेरामिलई को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो  एक मॉडर्न लव स्टोरी है. फिल्म में निथ्या मेनन, रवि मोहन, टी जे भानु और विनय राय लीड रोल्स में है जो अभी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

पुष्पा 2 

तेलुगु इंडस्ट्री के चार्मिंग सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जो धूम फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पे मचाई वो अब भी ओटीटी प्लेटफार्म पर बरकरार है. साल 2024 की ये फिल्म अब भी टॉप 10 में ट्रेंड कर रहीं है जिससे साफ़ पता लगता है कि पुष्पा राज की फायर अब भी तेज़ है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदना और मलयालम इंडस्ट्री के एक्टर फहद फाजिल भी शामिल थे.

मीनाक्षी सुंदरेश्वर

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर नवंबर 2021 में रिलीज हुई थी, अभी हाल ही में उनकी अब जी 5 पर एक नयी फिल्म मिसेज आई है तभी से ही उनकी ये फिल्म भी पांचवें नंबर पर ट्रेंड करने लगी है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी लीड रोल में शामिल थे.

पगलैट

सान्या मल्होत्रा की एक और हार्ड-हिटिंग फिल्म पगलेट, जो साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी आज भी भारत में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को उसके कंटेंट और सटीक स्क्रीनप्ले के लिए काफी पसंद किया गया था.

लकी भास्कर 

दुलकेर सलमान की साल 2024 की शानदार फिल्म लकी भास्कर भी इसी लिस्ट में सातवे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प और सस्पेंस से भरी हुई है जो आपको अपने साथ पूरी तरह से बांधे रखती है और इसी वजह से ये फिल्म जो अक्टूबर 31 को सिनेमाघरों में आई थी आज भी अपना जादू बिखेर रही है.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें netflix Netflix movie
Advertisment