New Update
/newsnation/media/media_files/VrpjDCzVkEXnXiGYYxYe.jpg)
इस वजह से अब तक सदमे में हैं रवीना
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस वजह से अब तक सदमे में हैं रवीना
Bandra Incident Left Raveena Tandon Traumatised: रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। 'मोहरा','अंदाज अपना अपना', 'पत्थर के फूल', 'दिलवाले' और 'दमन' समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। सालों तक अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। इसके अलावा मस्त- मस्त गर्ल सोशल मीडिया केै जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर फैंस से अपने दिल का हाल बयां किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि वो इन दिनों किस कदर डरी-सहमी रहती हैं।
दरअसल, रवीना कुछ दिनों पहले लंदन गई थीं। इस दौरान वह लंदन की सड़कों पर जब अकेले घूम रही थीं तो वहां एक्ट्रेस को कुछ फैंस मिले जो उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते थे। लेकिन अकेले होने की वजह से एक्ट्रेस डर गईं और वहां से भाग निकली। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर उन फैंस से माफी मांगी है और इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है।
Hi , this is just to put on record . That a few days ago in london , I was walking by and a few men approached me , I anyway have heard not such great things about the crime situation here, so I withdrew a bit when they asked if I was who I am, and my first instinct was to say no…
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 13, 2024
रवीना टंडन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ दिन पहले लंदन में मैं पैदल जा रही थी और कुछ लोग मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि मैं एक्ट्रेस रवीना टंडन हूं? इसके बाद मैं थोड़ा पीछे हट गईंं और मुझे अंदर से लगा कि मैं मना कर दूं और तेजी से वहां से चली जाऊं क्योंकि मैं अकेली थी। मुझे लगता है कि वे सिर्फ एक तस्वीर चाहते थे और मैं अक्सर फैंस की बातें मान लेती हूं लेकिन कुछ महीने पहले बांद्रा में हुई घटना के बाद से मैं थोड़ा घबरा गई हूं और सदमे में हूं। इसलिए जब मैं इन दिनों अकेले होती हूं तो थोड़ा घबरा जाती हूं।' हांलाकि अब रवीना को इस बात का अफसोस हो रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे सच में अफसोस है। उम्मीद है कि मैं आपसे फिर मिल पाऊंगी और शायद आपके साथ एक तस्वीर क्लिक कर पाऊंगी।'