New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/e7I7Wso1aatWj1OyCMQj.jpg)
Image Source- Instant Bollywood Instagram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bollywood Celebs Attend Usha Kakade Birthday: फिल्मेकर करण जौहर, गौरी खान, जीनत अमान तक कई सितारें पुणे में उषा काकड़े के बर्थडे पार्टी में पहुंचे.
Image Source- Instant Bollywood Instagram
Bollywood Celebs Attend Usha Kakade Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कोई ना कोई पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन होता रहता है, जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचते हैं. हर कोई एक से बढ़कर एक लुक में पार्टी में छा जाता है. वहीं, आज फिल्मेकर करण जौहर, गौरी खान, जीनत अमान तक कई सितारे पुणे में उषा काकड़े के बर्थडे पार्टी में पहुंचे. जिसकी ढेर सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि उषा काकड़े (Usha Kakade) आखिर हैं कौन, तो चलिए जानते हैं.
उषा काकड़े की बर्थडे पार्टी में करण जौहर (Karan Johar) ग्रे कलर के ब्लेजर पहने नजर आए, जिसमें व्हाइट कलर का बॉर्डर था. वहीं गौरी खान (Gauri Khan) पीले रंग की ड्रेस में दिखीं, जिसके ऊपर उन्होंने व्हाइट कलर का श्रग पहना था. इसके अलावा उनके साथ नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह, संजय कपूर, समीर सोनी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान भी पहुंची थी, उन्होंने ब्लैक स्कर्ट और व्हाइट लूज शर्ट के साथ टाई पहनी थी. सभी सितारें बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे.
उषा काकड़े के बारे में बात करें तो वो पेशे से बिल्डर और समाज सेवी हैं. उषा ग्रेविटस फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं. उन्होंने 500,000 से ज्यादा बच्चों को सेफ और अनसेफ टच के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा उन्होंने 80,000 बच्चों का डेंटल चेकअप, 110,000 बच्चों के आंखों का चेकअप और सर्जरी भी करवाई. उषा काकड़े यूनिसेफ के साथ भी जुड़ी हुई है. वहीं, पिछले साल उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस उषा काकड़े प्रोडक्शन हाउस (UKP) लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने सपेरा बन बजाई ऐसी बीन, लहराकर-झूमकर नाचने लगी हसीना