कौन हैं Timothee Chalamet? जिन्होंने सबसे कम उम्र में 3 ऑस्कर नॉमिनेशन पाकर रचा इतिहास

Timothee Chalamet: साल 2026 टिमोथी चालमेट के लिए बेहद खास माना जा रहा है. पहले गोल्डन ग्लोब में जीत और अब ऑस्कर 2026 में तीन नोमिनेशन पाकर टिमोथी ने इतिहास रच दिया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये एक्टर.

Timothee Chalamet: साल 2026 टिमोथी चालमेट के लिए बेहद खास माना जा रहा है. पहले गोल्डन ग्लोब में जीत और अब ऑस्कर 2026 में तीन नोमिनेशन पाकर टिमोथी ने इतिहास रच दिया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ये एक्टर.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Who is Timothee Chalamet who made history by receiving three Oscar nominations at the youngest age

Photograph: (Vogue)

Timothee Chalamet:98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 (Oscar 2026) का नाम आते ही बड़े-बड़े दिग्गज एक्टर्स की तस्वीर सामने आ जाती है जिनका करियर दशकों पुराना होता है. लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है. 30 साल का एक लड़का  जिसने उम्र से पहले ही वो मुकाम छू लिया है जिसका सपना लोग पूरी जिंदगी देखते हैं नाम है टिमोथी चालमेट. ऑस्कर 2026 को लेकर जब चर्चाएं शुरू हुईं तो हर तरफ एक ही नाम गूंजने लगा. टिमोथी ने जीत से पहले ही इतिहास बना दिया और ये वजह है कि वो आज सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक मिसाल बन चुके हैं.

Advertisment

 बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में मिला नोमिनेशन 

आपको बता दें टिमोथी चालमेट ऑस्कर के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में तीन बार नॉमिनेट होने वाले सबसे कम उम्र के एक्टर बन गए हैं. सोचिए, जहां लोग एक नॉमिनेशन के लिए सालों इंतजार करते हैं. वहां टिमोथी ने 30 की उम्र में तीन बार अकादमी का ध्यान खींच लिया. ‘कॉल मी बाय योर नेम' (Call Me by Your Name), ‘ए कम्प्लीट अननोन’ (A Complete Unknown) और 'मार्टी सुप्रीम' के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नोमिनेशन मिला है. टेबल टेनिस खिलाड़ी मार्टी माउजर के रोल में उनकी सादगी और जुनून लोगों को सीधा दिल से जोड़ देता है.

मार्टी सुप्रीम को कई कैटेगरी में किया नोमिनेटेड

वैसे आपको बता दें बेस्ट एक्टर के अलावा टिमोथी (Timothee Chalamet) की फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' (Marty Supreme) कई कैटेगरी में नोमिनेटेड है. न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि जोश सफ्डी (Josh Safdie) की फिल्म को बेस्ट पिक्चर से लेकर कई कैटेगरीज में जगह मिली है. जैसे कि: बेस्ट पिक्चर, बेस्ट कास्टिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

ये भी पढ़ें: Oscar 2026 Nomination लिस्ट आई सामने, भारत की Homebound को नहीं मिली जगह

Timothee Chalamet Oscar 2026
Advertisment