New Update
/newsnation/media/media_files/8LwTrmXMCvv44ec6XOgX.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Who is Alicia Kaur: हाल में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक मॉडल का वीडियो वायरल हुआ था. वह एक्टर के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आईं. फैंस इस मॉडल से काफी नाराज हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये मॉडल है कौन?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फैशन शो में मॉडल ने जमकर फ्लर्ट किया था. इसका वीडियो वायरल हो गया और हर कोई कियारा आडवाणी से मॉडल की शिकायत करने लगा. आखिर में मॉडल को कियारा से सॉरी बोलकर माफी मांगनी पड़ी थी.
ये मॉडल मुंबई की रहने वाली एलिसिया कौर हैं. एलिसिया कौर ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखने वाली. वह पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय तक मॉडलिंग कर रही हैं.
एलिसिया कई बड़े फैशन इवेंट और ब्रैंड से जुड़ी रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके बोल्ड और हॉट फोटोज देख आप दंग रह जाएंगे.
एलिसिया का मॉडलिंग करियर काफी संघर्शों से भरा रहा है. वह हमेशा से ही मॉडल बनना चाहती थीं लेकिन इसके लिए उन्होंने बहुत सारे रिजेक्शन झेले थे.
उनका मॉडलिंग करियर तब शुरू हुआ जब वह महज़ तीन साल की थीं, हालांकि, अपने करियर में वह करीब 45 बार रिजेक्ट हुई थीं. लेकिन आज एलिसिया इंटरेनशनल लेवल की मॉडल हैं.
एलिसिया अपने करियर चमकाने चीन और यूरोप के फैशन इंड्स्ट्री में भी जा चुकी हैं लेकिन आखिरकार भारत आ गईं. यहां वह बड़े-बड़े ब्रांड्स की टॉप मॉडल बनी हुई हैं.
वह ‘सुपरमॉडल ऑफ द ईयर इंडिया 2023’ रह चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर एलिसिया बेहद बोल्ड और न्यूड फोटोज भी पोस्ट करती हैं.