New Update
/newsnation/media/media_files/jj3gP1oV9IvKQgvjc4bm.jpg)
इस बॉलीवुड हसीना की वजह से तीन IPS ऑफिसर हुए सस्पेंड, पुलिस कस्टडी में रहीं एक्ट्रेस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस बॉलीवुड हसीना की वजह से तीन IPS ऑफिसर हुए सस्पेंड, पुलिस कस्टडी में रहीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम, कादंबरी जेठवानी हाल ही में एक विवाद में घिर गई थीं जब उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. इस केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
कादंबरी जेठवानी की गिरफ्तारी 31 जनवरी को हुई थी, जबकि उनके खिलाफ FIR 2 फरवरी को दर्ज की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि बिना उचित जांच प्रक्रिया का पालन किए ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस बात ने एक्ट्रेस को मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना का शिकार बनाने का आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया.
15 सितंबर को, आंध्र प्रदेश सरकार ने पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु, पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा, और पूर्व पुलिस उपायुक्त विशाल गुन्नी को सस्पेंड कर दिया. इन अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने बिना जांच प्रक्रिया का पालन किए कादंबरी को गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें केस वापस लेने के लिए मजबूर किया.
कादंबरी ने मुंबई में एक निगम के बड़े अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उनका कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी कि यदि उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. यह मामला उनके माता-पिता को भी प्रभावित कर रहा था, जिससे परिवार पर दबाव बढ़ गया था.
कादंबरी जेठवानी का जन्म गुजरात में हुआ. उनके पिता मर्चेंट नेवी के ऑफिसर हैं, और मां भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर हैं. कादंबरी ने मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की, लेकिन डॉक्टर बनने की राह छोड़कर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सड्डा अड्डा' से डेब्यू किया और उसके बाद साउथ की फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई.
कादंबरी ने 2012 की मलयालम फिल्म 'आई लव मी' में असिस्टेंट भूमिका निभाई और 2015 की हॉरर फिल्म 'ओइजा' में भी काम किया. वह अब भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्सुकता जता रही हैं. कादंबरी जेठवानी का यह मामला ना केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय न्याय प्रणाली के लिए भी एक महत्वपूर्ण संकेत है कि कैसे सभी को सही तरीके से न्याय मिलना चाहिए.