'तुम्हें अपने हिप्स हिलाने हैं', जब इस हसीना को सारेआम कही गई थी ये बात, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया रिवील

Actress Revealed Story: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Actress Revealed Story: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
when this actress was told You have to move your hips in public actress revealed years later

Actress Revealed Story

Mandira Bedi On Dilwale Dulhania Le Jayenge: मंदिरा बेदी दशकों से टीवी और फिल्मों की दुनिया में एक्टिव हैं. जी हां, एक्ट्रेस आज भी दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘शांति’ के लिए जानी जाती हैं. वहीं उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से एक यादगार फिल्म रही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ). ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में मंदिरा ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं और बताया कि कैसे उन्हें डांस मास्टर सरोज खान से डांट भी सुननी पड़ी थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरा मामला. 

Advertisment

मंदिर ने की DDLJ की शूटिंग पर बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मंदिरा बेदी ने बताया कि DDLJ की शूटिंग के दौरान जब उन्हें ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने में परफॉर्म करना था, तो वह बेहद नर्वस थीं. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने जीवन में कभी हिप्स नहीं हिलाए थे. मुझे हाथ सिर पर रखकर हिप्स हिलाने को कहा गया, जो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था. मैंने सरोज खान से कहा कि यह मूवमेंट मेरे बस का नहीं है.'

'तुम्हें अपने हिप्स हिलाने हैं'

मंदिरा ने बताया कि सरोज खान की नजर बेहद पैनी होती थी और वह हर मूवमेंट को परफेक्शन के साथ देखती थीं. जब उन्होंने देखा कि मंदिरा डांस में सहज नहीं हैं, तो उन्होंने सीधे कहा, 'तुम अपने कंधे सनी देओल की तरह मटका रही हो, तुम्हें अपने हिप्स हिलाने हैं. महिलाएं हिप्स हिलाती हैं.' मंदिरा कहती हैं कि वह इस कमेंट से काफी हैरान रह गईं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि चार दिनों तक चले उस गाने की शूटिंग को उन्होंने कैसे पूरा किया.

'फिल्म में मेरी कोई खास भूमिका नहीं थी'

मंदिरा बेदी ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने सोचा था कि फिल्म में उनका रोल बड़ा होगा, लेकिन जब उन्होंने DDLJ का प्रीमियर देखा, तो उन्हें एहसास हुआ कि फिल्म में उनका किरदार बहुत ही छोटा है. उन्होंने इसे लेकर कहा, 'मैंने गाने में बस थोड़ा मुस्कुराया और अपनी आंखें झपकाईं. फिल्म देखकर समझ आया कि मेरी कोई खास भूमिका नहीं है. मैंने DDLJ सिर्फ प्रीमियर पर देखी थी, उसके बाद कभी नहीं. हालांकि, एक बड़ी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी एक सम्मान की बात है.'

ये भी पढ़ें: जब दाउद इब्राहिम के भाई ने सलमान और ऋषि कपूर के लिए किया था ये काम, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mandira Bedi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dilwale Dulhaniya Le Jayenge DDLJ Saroj Khan
      
Advertisment