Advertisment

सुपरस्टार को बीवी ने इस एक्ट्रेस के साथ पकड़ा रंगे हाथ, गुस्से में पीटा और दे डाली ये चेतावनी

shatrughan sinha wife caught him red handed: शत्रुघ्न सिन्हा का पूनम की शादी के बाद रीना रॉय के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर हो गया था. इसकी भनक पूनम को लग गई और उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को रंगे हाथों पकड़ लिया था. इसके बाद क्या हुआ था आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-11T202259.040

पूनम ने जब शत्रुघन को रंगे हाथों पकड़ा

Advertisment

shatrughan sinha wife caught him red handed: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा अपने जमाने के सुपरस्टार थे, उनकी एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक पर दुनिया दीवाना था. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. हालांकि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. शादी शुदा होते हुए भी उनका दिल रीना रॉय पर आ गया. जब रीना के साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्‍हा ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया तो उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया.

पूनम ने जब शत्रुघन को रंगे हाथों पकड़ा

बता दें कि रीना रॉय और शत्रुघन सिन्हा की पहली मुलाकात 1972 में आई फिल्म 'मिलाप' के सेट पर हुई थी. 'कालीचरण' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगें. दोनों की अफेयर की चर्चा हर तरफ होने लगी. शत्रुघन ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है. वहीं एक इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला. शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना से मिलते रहे. हालांकि इस दौरान पूनम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था.  इसके बाद पूनम ने एक्टर की जमकर पिटाई की. इस बात का खुलासा  शत्रुघन सिन्हा ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. 

पूनम ने दी थी ये चेतावनी

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि 'जब मुझे मेरी पत्‍नी पूनम सिन्‍हा ने रंगे हाथ पकड़ लिया था तो इसके बाद मेरी खूब पिटाई हुई थी. मेरे चेहरे के एक-आद दाग भी बढ़ गए. वहीं इसके बाद पूनम सिन्‍हा ने मुझसे वादा करवाया क‍ि अब आगे से ऐसा न करें. क्‍योंक‍ि इस बार माफ कर रही हूं. अगली बार नहीं छोड़ूंगी.' बस इस घटना ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया था. इसके बाद उन्होंने रीना को छोड़कर पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे.

ये भी पढ़ें- इधर एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य कर रहें दूसरी शादी की तैयारी, उधर समांथा देख रहीं बच्चा पैदा करने का सपना

Shatrughan Sinha And Poonam Sinha Life Story Shatrughan Sinha Reena Roy Reena Roy And Shatrughan Sinha Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip poonam sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment