जब 'कंडोम' वाले बयान से भड़क गए थे ऋषि कपूर, दीपिका-सोनम पर निकाल दिया था गुस्सा

जब दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ शो में रणबीर कपूर को लेकर ‘कंडोम’ वाला बयान दिया था, तो ऋषि कपूर भड़क गए थे. उन्होंने दीपिका और सोनम पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि यह उनके बेटे की छवि खराब करने की साजिश है. जानिए पूरा विवाद

जब दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ शो में रणबीर कपूर को लेकर ‘कंडोम’ वाला बयान दिया था, तो ऋषि कपूर भड़क गए थे. उन्होंने दीपिका और सोनम पर गुस्सा निकालते हुए कहा था कि यह उनके बेटे की छवि खराब करने की साजिश है. जानिए पूरा विवाद

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
rishi kapoor image

जब दीपिका और सोनम पर भड़क गए थे ऋषि कपूर Photograph: (News Nation)

बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर 2010 में करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई थीं. इस दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि वह रणबीर कपूर को क्या गिफ्ट देना चाहेंगी, तो उन्होंने मजाक में ‘कंडोम’ का नाम लिया. इस पर सोनम कपूर ने भी रणबीर की प्ले बॉय इमेज पर मजाक उड़ाते हुए कुछ तंज कसे. उनका यह बयान हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया था, लेकिन इसने जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया.

Advertisment
ranbir kapoor controversy imaage
ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर  Photograph: Social Media

ऋषि कपूर को आया गुस्सा, कहा- मेरे बेटे की छवि खराब की जा रही है

यह मजाक रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने इस पर खुलकर नाराजगी जताई और कहा कि दीपिका और सोनम ने रणबीर की छवि खराब करने की कोशिश की है. ऋषि कपूर ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में खुद को मॉडर्न कहने वाली लड़कियां अगर इस तरह के बयान देती हैं, तो यह शोभा नहीं देता.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि करण जौहर के शो में जानबूझकर ऐसे विवादित सवाल पूछे जाते हैं, जो किसी की पर्सनल लाइफ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऋषि कपूर ने इस मामले में करण पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह शो केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को निशाना बनाता है.

रणबीर ने विवाद को नहीं दिया ज्यादा महत्व

जहां एक तरफ ऋषि कपूर इस विवाद से बेहद नाराज थे, वहीं रणबीर कपूर ने इस पूरे मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने इसे हल्के-फुल्के मजाक के रूप में देखा और कहा कि वह इस पर नाराज नहीं हैं. रणबीर ने कहा कि लोग उनके बारे में कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

इस विवाद से रणबीर-दीपिका के रिश्ते में आई खटास

यह विवाद तब उठा, जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप हो चुका था. पहले से ही तनाव में चल रहे उनके रिश्ते में इस बयान के बाद और खटास आ गई. हालांकि, वक्त के साथ दोनों ने इस विवाद को पीछे छोड़ दिया और ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया.

आज भले ही रणबीर और दीपिका अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन 'कंडोम' बयान से जुड़ा यह विवाद बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में से एक बन गया, जिसे आज भी याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Catch of the Year: Glenn Phillips ने विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच लपका, अनुष्का शर्मा रह गई दंग!

Entertainment News in Hindi Rishi Kapoor bollywood news hindi Bollywood stories latest bollywood stories trending bollywood stories Actor Rishi Kapoor
      
Advertisment