पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शत्रुघ्न सिन्हा की एक्स को दिया था बहुत दर्द, छीन ली थी बेटी फिर शाॅटगन ने ऐसे की थी Reena Roy की मदद

Shatrughan Sinha Helped Reena Roy: शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब रीना से उनके पति ने उनकी बेटी को छीन लिया था तो कैसे शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी मदद की थी. आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.

Shatrughan Sinha Helped Reena Roy: शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब रीना से उनके पति ने उनकी बेटी को छीन लिया था तो कैसे शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी मदद की थी. आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-29T183859.572

शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसे की थी एक्स की मदद

Shatrughan Sinha Helped Reena Roy: 70 और 80 के दशक में फिल्मी पर्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी खूब हिट थी. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. फिल्मी पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी दोनो एक दूसरे के प्यार में थे. शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) के साथ रीना ने पहली बार 1973 में आई फिल्म 'मिलाप' में साथ काम किया था. लेकिन इस जोड़ी को पहचान मिली सुभाष घई की फिल्म 'कालीचरण' से और इसी फिल्म से दोनों का अफेयर भी शुरू हुआ. 

शत्रुघ्न-रीना ने कई फिल्मों में किया काम

Advertisment

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का साथ 15 फिल्मों में रहा. इन दोनों के फिल्मी करियर में एक ऐसा भी दौर आया जब रीना रॉय अपने करियर के बुलंदी पर थीं और उस दौरान वो शत्रुघ्न के साथ ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में काम करने लगी थी. बिहारी बाबू के साथ काम करने के लिए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे. वहीं उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा की लाइफ में रीना रॉय ही नहीं बल्कि पूनम भी थी.

दो-दो लड़कियों संग प्यार में थे शत्रुघ्न सिन्हा

जी हां, उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ 2 लड़कियों के प्यार में थे लेकिन बाद में शत्रुघ्न ने रीना रॉय को छोड़कर पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी. इससे रीना रॉय को बहुत सदमा लगा था. पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के नजदीक बने रहे लेकिन जब उनकी पत्नी ने कड़ा ऐतराज जताया तो उन्होंने रीना रॉय का साथ छोड़ दिया. 

शत्रुघ्न ने दिया धोखा फिर मोहसिन की कर ली शादी

शत्रुघ्न सिन्हा से धोखा मिलने पर रीना रॉय इंडिया छोड़ लंदन चली गई थीं. वहीं उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से हुई. शत्रुघ्न को भुलाने के लिए रीना रॉय ने मोहसिन खान से दोस्ती बढ़ा ली और फिर 2 अगस्त 1983 को उन्होंने मोहसिन खान से शादी कर ली .इसके बाद रीना रॉय ने फिल्में छोड़ मोहसिन संग पाकिस्तान में बसने का इरादा कर लिया तो वहीं मोहसिन खान ने भी रीना रॉय के प्रेम में अपना क्रिकेट कॅरियर छोड़ दिया था.

पति ने बेटी से किया दूर

हालांकि कुछ सालों बाद ही वो मुंबई लौट आईं. बॉलीवुड की चमक रीना के साथ मोहसिन को भी भारत खींच लाई. मोहसिन ने 'गुनहगार कौन', 'प्रतिकार', 'फतेह' जैसी कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन न तो फिल्में ही चली और न ही शादी' बेटी के जन्म के बाद दोनों में अनबन बढ़ गई और फिर बात तलाक तक आ गई. तलाक के बाद मोहसिन ने रीना से उनकी बेटी जन्नत को छीन लिया था.

शत्रुघ्न ने की रीना की मदद

वहीं रीना रॉय ने बेटी को वापस पाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रही थीं। ऐसे में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से मदद मांगी.  पूर्व प्रेमिका की मुश्किल में शत्रुघ्न ने उनका साथ दिया. शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक की बेटी के दोस्त थे और इसी कारण उनके घर शत्रुघ्न का आना-जाना था. जब रीना की मुश्किल के बारे में उन्हें पता चला तो ये बात उन्होंने जियाउल हक से कही. उन्होंने अनुरोध किया था कि रीना को उनकी बेटी की कस्टडी मिल जाए. जियाउल हक ने शत्रुघ्न सिन्हा की बात मानते हुए जन्नत की कस्टडी रीना रॉय दिलाने में मदद दी. रीना रॉय की बेटी अब काफी बड़ी हो चुकी है. मां की तरह उन्होंने फिल्मों में कैरियर नहीं बनाया. मां बेटी दोनों मुंबई में ही रहती हैं. वहीं आपको बता दें, रीना राय लगभग 20 सालों से फ़िल्मों से दूर हैं। आख़िरी दफ़ा वो जेपी दत्ता की फ़िल्म रिफ्यूजी में नज़र आई थीं.

ये भी पढ़ें- एक्स पति की शादी के बीच सामंथा के घर से उठी अर्थी, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news pakistani cricketer Reena Roy bollywood gossip reena roy husband name Satrughan Sinha When Shatrughan Sinha helped Reena Roy Reena Roy daughter Reena Roy painful story reena roy shatrughan sinha relationship Reena Roy Mohsin Khan divorce
Advertisment