/newsnation/media/media_files/2025/06/23/when-raj-babar-left-his-wife-kids-and-had-an-extra-marital-affair-his-son-still-hates-him-2025-06-23-15-55-09.jpg)
Birthday Special
Raj Babbar Birthday: सिनेमा जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. इस खबर में हम भी आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बता रहे हैं, जिनका नाम है राज बब्बर. दरअसल, एक्टर से नेता बने राज बब्बर आज, 23 जून को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो ऐसे में चलिए उनके खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
बचपन से था एक्टिंग का शौक
राज बब्बर का झुकाव बचपन से ही एक्टिंग की ओर था. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने साल 1975 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया. कोर्स पूरा करते ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. उनकी पहली फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ साल 1977 में रिलीज हुई थी.
कई बेहतरीन फिल्मों में किया काम
राज बब्बर ने अपने 46 साल लंबे करियर में 1,560 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत में उन्होंने पंजाबी सिनेमा को नया आकार देने में भी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं राज बब्बर को असली पहचान फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से मिली, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. इसके बाद वो निर्देशक बी.आर. चोपड़ा के पसंदीदा कलाकार बन गए. वहीं 80 के दशक में वो ऐसे अभिनेता थे जो हीरो, विलेन और कैरेक्टर आर्टिस्ट हर भूमिका में फिट बैठते थे.
उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में प्रेम गीत’, ‘उमराव जान’, ‘निकाह’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘मजदूर’, ‘मेहंदी’, ‘आज की आवाज’, ‘हकीकत’, ‘कॉरपोरेट’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘फैशन’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 2’, ‘बुलेट राजा’ और ‘तेवर’ शामिल हैं.
स्मिता पाटिल संग रिश्ता
राज बब्बर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चाओं में रही. उन्होंने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी नादिरा बब्बर से उनका विवाह पहले ही हो चुका था और उनके दो बच्चे भी थे. लेकिन 1980 के दशक में उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के साथ अफेयर शुरू हुआ, जो एक लिव-इन रिलेशनशिप में बदल गया. इस रिश्ते को लेकर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन राज बब्बर ने इसकी परवाह नहीं की. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘आज की आवाज’ (1984) के दौरान राज और स्मिता की नजदीकियां बढ़ीं थीं.
स्मिता की मौत के बाद पहली पत्नी के पास लौटे
हालांकि उन्होंने पहली पत्नी नादिरा से तलाक नहीं लिया था, लेकिन स्मिता पाटिल के साथ उन्होंने विवाह जैसी ही स्थिति में जीवन बिताया. उनके बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ, लेकिन दुखद रूप से स्मिता की मौत 13 दिसंबर 1986 को, बेटे के जन्म के दो हफ्ते बाद ही हो गई. इसके बाद राज बब्बर वापस अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए.
स्मिता के बारे में क्या बोले थे राज बब्बर?
एक पुराने इंटरव्यू में, राज बब्बर ने अपने रिश्ते के बारे में कहा था, 'स्मिता अप्रत्याशित रूप से मेरी ज़िंदगी में आईं. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो मुझे लगा कि उनके अंदर गहराई है. वह आमतौर पर मिलनसार थीं और कभी-कभी मुझसे सलाह लिया करती थीं. धीरे-धीरे हमारा रिश्ता गहरा होता गया.' उन्होंने ये भी कहा था कि ये रिश्ता नादिरा के साथ किसी समस्या का नतीजा नहीं था, बल्कि बस हुआ.' उन्होंने आगे कहा, 'नादिरा मेरी भावनाओं को समझने के लिए काफी मैच्योर थीं.'
ये भी पढ़ें: ईगो की वजह से संजय कपूर की बहन ने नहीं की थी उनसे 4 साल बात, अब नोट शेयर कर लिखी झकझोरने वाली बात