करोड़पति एक्ट्रेस को लोगों ने समझ लिया था भिखारी, दे दिए थे हाथ में छुट्टे पैसे और कहा कुछ काम करो

when vidya balan turns beggar: आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक फिल्म करने के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं. हालांकि एक बार कुछ लोग उन्हें भिखारी समझ उन्हें छुट्टे पैसे देने लगे. जानिए ये दिलचस्प किस्सा.

when vidya balan turns beggar: आज हम आपको बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक फिल्म करने के लिए करोड़ों की फीस लेती हैं. हालांकि एक बार कुछ लोग उन्हें भिखारी समझ उन्हें छुट्टे पैसे देने लगे. जानिए ये दिलचस्प किस्सा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-31T200001.886

एक्ट्रेस को लोगों ने समझ लिया भिखारी

When vidya balan turns beggar:बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने शानदार अभिनय की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.विद्या बालन  ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो हम पांच से की थी. इसके बाद उन्हें 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म 'परिणीता' से उन्होंने बाॅलीवुड में डेब्यू किया. परिणीता में विद्या बालन ने सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ काम कर खूब सराहना बटोरी थी. आज विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने दम पर फिल्म को हिट करा सकती हैं.

Advertisment

एक्ट्रेस को समझा भिखारी

विद्या बालन की फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. कमाई के मामले में भी विद्या की फिल्में आगे रहती हैं. वह एक फिल्म के लिए मोटी फीस लेती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विद्या एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपए लेती हैं. विद्या ने अपनी मेहनत के बलबूते करोड़ों की संपत्ति बनाई है.लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि एक बार  विद्या बालन को कुछ लोगों ने भिखारी समझ लिया था और उनके हाथ में छुट्टे पैसे देने लगे थे. इतना ही लोग उन्हें काम-धाम करने की सलाह भी देने लगे. जानिए एक्ट्रेस से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा.

भिखारी समझ करोड़पति एक्ट्रेस को दे दिए छुट्टे पैसे

दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब विद्या बालन फिल्म ‘बॉबी जासूस’ की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने भिखारी का लुक अपनाया था. इसके बाद वह हैदराबाद रेलवे स्टेशन के पास बैठे कुछ मांगने वालों के बीच जाकर बैठ गई थीं. विद्या बालन का भिखारी का गेटअप ऐसा था कि उन्हें इस लुक में किसी के लिए भी पहचानना काफी मुश्किल था उसी वक्त एक राहगीर वहां से गुजरा और उसने विद्या बालन के हाथ पर कुछ छुट्टे रख दिए, इसके बाद उस राहगीर ने एक्ट्रेस को कुछ काम ढूंढने की भी सलाह दी. 

ऋतिक रोशन भी हुए हैरान

जब विद्या बालन ने ये किस्सा सुनाया तो वह इस दौरान हंस पड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि उन्हें इस लुक में देख  ऋतिक रोशन भी पहचान नहीं पाए थे. दरअसल, भिखारी के लुक में ही विद्या बालन ऋतिक रोशन के फोटोशूट लोकेशन पर पहुंच गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो एक्टर पीछे हट गए. वहीं बाद में जब  ऋतिक रोशन को पता चला कि ये विद्या हैं को वह काफी हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- पिता-प्यार सब छीन गया, मलाइका अरोड़ा ने बताया कैसे इस साल ने पलक झपकते ही उनकी दुनिया उजाड़ दी

Entertainment News in Hindi vidya balan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood latest news bollywood Gossips actress vidya balan Entertainment Latest News Happy Birthday Vidya Balan When vidya balan turns beggar
      
Advertisment