करीना कपूर ने जब अपनी ही भाभी आलिया भट्ट का उड़ाया था मजाक, आवाज को लेकर कह दी थी ये बात

Kareena Kapoor mocked Alia bhatt: करीना कपूर खान यूं तो अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस वक्त वो अपने एक पुराने बयान को लेकर खबरों में छाई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी आलिया भट्ट का मजाक उड़ाया था.

Kareena Kapoor mocked Alia bhatt: करीना कपूर खान यूं तो अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस वक्त वो अपने एक पुराने बयान को लेकर खबरों में छाई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी आलिया भट्ट का मजाक उड़ाया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Kareena Kapoor mocked Alia bhatt: करीना कपूर बाॅलीवुड की फैशन क्वीन कहलाती हैं. फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा बेबो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. घर का कैजुअल लुक हो या फिर किसी आउट‍िंग का सीन, करीना हर बार फैंस को एक नया स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. हसीना का लुक आते ही लोगों के बीच छा जाता है. हालांकि इस वक्त करीना अपने लुक को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बायन को लेकर चर्चा में हैं. 

Advertisment


दरअसल एक बार करीना ने आलिया की आवाज पर तंज कसा था और मजाक उड़ा दिया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर करीना ने आलिया
को ऐसा क्या कहा था. दरअसल, यह तब की बात है, जब कुछ महीने पहले आलिया भट्ट, करीना के शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में पहुंची थीं.आलिया ने इस दौरान करीना को बताया कि उन्हें बहुत ही कम उम्र से गाने का शौक था. आलिया की इस बात पर करीना ने जो रिएक्शन दिया वो काफी हैरान कर देने वाला था. इस वीडियो में जानिए कैसा था बेबो का रिएक्शन.

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Alia Bhatt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood latest news in hindi Kareena Kapoor mocked Alia bhatt kareena mocked alia bhatt voice, alia bhatt singing
      
Advertisment