'माता सीता का नाम लेकर हिंदुओं को रिझाना चाहती है', करीना कपूर की इस बात पर फूटा लोगों का गुस्सा

Kareena Kapoor khan troll: बीते दिनों रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसी दौरान करीना कपूर खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर अब लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (44)dv cds

करीना की इस बात पर चढ़ा लोगों का पारा

Kareena Kapoor khan troll: बीते दिनों रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी धमाकेदार रहा. इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. ट्रेलर में अजय देवगन बाजीराव सिंघम की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार वो अपनी पत्नी यानी करीना कपूर को दुश्मन के चुंगल से छुड़ाने के लिए आकाश-पाताल एक कर देते हैं. वहीं अजय देवगन, करीना कपूर के साथ-साथ इस फिल्म में और भी कई स्टार्स नजर आएंगे.

Advertisment

करीना की इस बात पर चढ़ा लोगों का पारा

वहीं बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया था, जहां फिल्म के सभी सितारे पहुंचे. इसी दौरान करीना कपूर खान ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर लोगों का पारा चढ़ गया. दरअसल, करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया इस वक्त आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद की तुलना माता सीता से करती नजर आ रही हैं. बस फिर क्या करीना की इस बात को सुनकर लोगों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया. 

यूजर्स के काॅमेंट

MixCollage-08-Oct-2024-01-41-PM-8939

सामने आए इस वीडियो में करीना ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि  'रामायण में सीता और रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर न हो, ऐसा हो नहीं सकता.' अब नेटिजन्स को करीना की ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक ने लिखा- 'पटौदी की बेगम और मां सीता से तुलना', एक ने लिखा- 'माता सीता का नाम लेकर हिंदुओं को रिझाना चाहती है ताकि इसकी मूवी देख सकें मगर ट्रॉल हो चुकी है' , एक ने काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'करीना कपूर खान भी अब सीता बनेंगी.' इसी तरह से तमाम फैंस काॅमेंट कर करीना की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. 

'सिंघम अगेन' के बारे में

वहीं बात फिल्म 'सिंघम अगेन' की करे तो ये इस दीवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक मल्टी स्टारर पावर पैक्ड फिल्म है. इसमें करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई सुरस्टार्स धांसू अंदाज में नजर आएने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें- National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

Kareena Kapoor latest-news Singham bollywood latest news Entertainment News in Hindi Viral Video Singham Again
      
Advertisment