राहा की बर्थडे पार्टी में करीना और रानी मुखर्जी ने ऐसा क्या कर दिया, VIDEO हो गया वायरल

करीना कपूर और रानी मुखर्जी दोनों फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में साथ काम कर चुकी हैं. करण जौहर ने दोनों का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Kareena Kapoor and Rani Mukerji

Kareena Kapoor-Rani Mukerji: आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को मुंबई में अपने आवास पर धूमधाम से बेटी राहा का बर्थडे मानाया था.  इस पार्टी में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, करण जौहर भी अपने बच्चों के साथ मेहमान बनकर आए थे. पार्टी में करण जौहर अपनी व्लॉगिंग स्किल दिखाते नजर आए. उन्होंने करीना कपूर और रानी मुखर्जी के एक मोमेंट को कैप्चर कर लिया.  इस वीडियो में करीना कपूर और रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिलती नज़र आ रही हैं. दोनों ने फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में साथ काम किया था.  करण ने करीना और रानी की क्यूट बातचीत का एक कैंडिड वीडियो बनाया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पुलिस ने धर दबोचा सलमान खान को 5 करोड़ की धमकी देने वाला लड़का, बोला- 'लॉरेंस बिश्नोई का भक्त हूं'

करीना ने रानी को लगाया गले किया किस
करण जौहर ने अपने इंस्टा हैडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. जब करीन और रानी दोनों राहा की बर्थडे पार्टी में अचानक आमने-सामने आ गईं.  वो करीना ने बड़े प्यार से रानी को गले लगाया और गाल पर किस भी किया. रानी भी खुश नजर आईं. फिर करण ने उनका वीडियो बना लिया और बैकग्राउं में डायलॉगबाजी करने लगे. करण ने दोनों को देख कहा, "हाय, हाय... मुझसे दोस्ती करोगे?" वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा: "जब पू टीना से मिली... बस इतना ही!"

करण ने दोनों की फिल्मों के डायलॉग बोले
फिर, करण करीना के मशहूर 'कभी खुशी कभी गम' के डायलॉग को दोहराते हैं, "आई लाइक इट....प्रोम पर मैं तुम्हारे साथ ही जाऊंगी." यह जब करीना को पता चलता है कि करण ये सब रिकॉर्ड कर रहे हैं तो वह मुंह छिपाने लगती हैं और कहती हैं, "हे भगवान! तुम ऐसा क्यों कर रहे हो?" इसके बाद करण रानी से पूछते हैं, "और तुम मुझसे दोस्ती करोगे?" जवाब में रानी ने कहा, "कभी नहीं!" करण ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे यह पसंद है" जबकि बेबो आखिर में कहती हैं, "हम तुमसे दोस्ती करके पछता रहे हैं."

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेबी राहा के दूसरे जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी थी. इसमें करीना कपूर अपने दोनों बच्चों को लेकर पहुंची थीं. रानी भी अपनी बेटी अदीरा के साथ आईं और करण जौहर के दोनों बच्चों रूही और यश जौहर ने भी पार्टी में शिरकत की थी. 

Kareena Kapoor Rani Mukerji Raha Birthday karan-johar daughter Raha Birthday
      
Advertisment