'मुझसे पूछिए ना...'कपिल शर्मा ने किया बिग बी का जिक्र, तो वहीं रेखा ने कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस रेखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अगले विकेंड दिखाई देंगी. वहीं हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें रेखा और कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति पर चर्चा कर रहे होते हैं.

बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस रेखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अगले विकेंड दिखाई देंगी. वहीं हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें रेखा और कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति पर चर्चा कर रहे होते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_रेखा

रेखा-बिग बी

बॉलीवुड की डीवा रेखा. अपनी ब्यूटी, एक्टिंग और फैशन स्टेटमेंट से लोगों को इंप्रेस करती रहती है. वह 70 साल की उम्र में भी यंग लोगों को टक्कर देती हैं. रेखा जल्द ही  कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल के शो मे नजर आने वाली हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो रहा है. शो में कपिल शर्मा बिग बी का जिक्र करता है. जिस पर रेखा तुरंत रिएक्ट करती हैं. जिसके बाद से ही वह चर्चा में है.  

मुझे दिल से चाहने वाले

Advertisment

रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. अमिताभ बच्चन संग उनका लिंकअप काफी चर्चा में रहा था. कपिल के शो में रेखा की ग्रैंड एंट्री हुई. उन्होंने कपिल के साथ एंट्री ली थी. उन्होंने कहा- मुझे दिल से चाहने वाले जहां प्यार है वहां मैं हूं. हमें मिलना ही था चाहे हम किसी भी राह से गुजरते. इसके बाद कपिल कहते हैं रेखा मैम आपका चार्म देखिए. कितने लोग आपको देखकर इंस्पायर होते हैं. इस पर रेखा ने पहले कहा- मैं 70 साल की हो गई हूं. फिर अदाएं दिखाते हुए कहा सुनाई दिया आपको 17 साल की हो गई हूं.

मुझसे पूछिए ना 

इसके बाद शो मे कपिल कौन बनेगा करोड़पति का जिक्र करते हैं. कपिल रेखा के सामने अपना कौन बनेगा करोड़पति का एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. कपिल ने कहा- हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे. मेरी मां भी वहीं थी. तो बच्चन साहब ने पूछा- देवी जी क्या खाकर पैदा किया है? इस पर कपिल की मां ने कहा था- दाल रोटी. कपिल ये बात बोलते उससे पहले रेखा ने तुरंत इसका जवाब दिया- दाल रोटी. फिर रेखा ने कहा- मुझसे पूछिए ना...एक एक डायलॉग याद है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रेखा के अलावा दिखें ये सितारें 

वीडियो के दूसरे हिस्सों में रेखा को कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा द्वारा एक साथ किए गए एक्ट के दौरान हंसते हुए सोफे से गिरते हुए देखा गया. वह स्टेज पर परफॉर्म भी करती नजर आईं. अभिनेत्री हर शॉट में शानदार दिखीं. रेखा के अलावा गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे एक्टर के साथ ही प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ एपिसोड वाकई मनोरंजक था. तीनों ने 90 के दशक की शुरुआत में साथ काम करने के दिनों को याद किया और यहां तक कि घोषणा भी की कि वे तीन फिल्मों के लिए फिर से साथ आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हल्दी सेरेमनी में मां-दादी के जेवर पहन बला की खूबसूरत लगी शोभिता धुलिपाला, देखें अनदेखी तस्वीरें

Amitabh Bachchan Kapil Sharma the kapil sharma show the kapil sharma Actress Rekha the kapil sharma show promo
Advertisment