देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने पार की हद, सेल्फी के लिए अमृता ने जब खतरे में डाल दी थी जान

Devendra Fadnavis-Amruta Fadnavis: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे. लेकिन बता दें कि देवेंद्र से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता फडणवीस सुर्खियों में रहती हैं. अमृता अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. तभी तो देखिए किस तरह एक बार सेल्फी के लिए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी.

Devendra Fadnavis-Amruta Fadnavis: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे. लेकिन बता दें कि देवेंद्र से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता फडणवीस सुर्खियों में रहती हैं. अमृता अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. तभी तो देखिए किस तरह एक बार सेल्फी के लिए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Amruta Fadnavis

सेल्फी के लिए अमृता ने खतरे में डाल दी जान!

Devendra Fadnavis-Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) अपने अंदाज़ से हर समय सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने काम के अलावा अमृता फडणवीस अपने गाने, शायरी और डांस को लेकर भी लोगों के बीच छाई रहती हैं. गाने की शौकिन अमृता फडणवीस सिंगर बी प्राक (B Praak) के साथ गाना 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' (Teri Meri Prem Kahani) से लेकर प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' का गाना 'सब धन माटी' जैसे कई गाने में अपनी आवाज सजा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापनों और सोशल मूवीज़ में भी अपनी आवाज दी है.

Advertisment

 देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं मल्टी टैलेंटेड

बता दें कि बैंकर रह चुकीं  देवेंद्र फडणवीस की पत्नी सिंगिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक रखती हैं. उन्होंने 'The Voice' नाम की डॉक्यूमेंटरी में एक्ट किया. यह डॉक्यूमेंटरी अमृता फडणवीस के कामों को लेकर ही बनी है. इसके अलावा अमृता फडणवीस एक सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के दो गांव 'फेत्री' और 'कावडस' को गोद लिया हुआ है. हालांकि इन सबके अलावा अमृता फडणवीस अपनी बेबाकी के लिए भी लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. 

अमृता की एक सेल्फी से मच गया था बवाल

एक बार तो अमृता फडणवीस ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में आ गई थी. दरअसल, साल 2018 में अमृता फडणवीस अपनी क्रूज़ सेल्फी को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. यह सेल्‍फी भारत के पहले लग्ज़री क्रूज़ लाइर 'अंग्रिया' के उद्घाटन प्रोग्राम के दौरान ली गई थी. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें अमृता फडणवीस इस क्रूज़ के एकदम कोने पर बैठकर सेल्फी लेती नजर आई थीं. उनकी इस हरकत को देख वहां मौजूद अफसरों के हाथ-पांव फूल गए थे. सबने उनके वहां न बैठने की गुजारिश भी की थी, लेकिन फिर भी अमृता नहीं मानी थीं. 

लोगों ने की थी आलोचना

जब अमृता फडणवीस ने अपनी इस सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट किया था, तो लोगों ने उनकी इस हरकत पर काफी गुस्सा भी जाहिर किया था, जिसके बाद अमृता फडणवीस ने माफी भी मांगते हुए कहा 'जान को खतरे में डालकर सेल्फी ना लें.' अमृता फडणवीस  की इस सेल्फी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक, फ्री में इन पायरेसी प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से देख रहे लोग

Entertainment News Devendra fadnavis एंटरटेनमेंट न्यूज maharastra CM Devendra Fadnavis Amruta Fadnavis मनोरंजन न्यूज Devendra Fadnavis and Amruta Fadnavis love story Amruta Fadnavis net worth CM of Maharashtra Devendra Fadnavis Amruta Fadnavis bollywood song
      
Advertisment