एक्ट्रेस को देख गंदी हरकतें करता था शख्स, फिर डरी- सहमी एक्ट्रेस ने किया था ये काम

ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-धमक में रहने वाले सेलेब्स कभी-कभी ऐसा खुलासा कर देते हैं, जिसपर किसी का भी यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े एक भयावह घटना के बारे में कुछ ऐसा बताया है, जिसे सुनकर आप सब के होश उड़ने वाले हैं.

ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-धमक में रहने वाले सेलेब्स कभी-कभी ऐसा खुलासा कर देते हैं, जिसपर किसी का भी यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े एक भयावह घटना के बारे में कुछ ऐसा बताया है, जिसे सुनकर आप सब के होश उड़ने वाले हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-22-Sep-2024-07-18-PM-8469

एक्ट्रेस को देख गंदी हरकतें करता था शख्स

Anita Hassanandani: 'ये हैं मोहब्बतें' और 'नागिन' जैसे सुपरहिट शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रेड्डी (Anita Hassanandani Reddy) भले ही इन दिनों टीवी शोज से दूर हैं, लेकिन वो आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. वहीं इसी दौरान एक्ट्रेस ने बचपन में अपने साथ हुए एक भयावह किस्से का भी जिक्र किया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस को देख गंदी हरकतें करता था शख्स

'हाउटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दौर का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि जब वह स्कूल जाती थीं, तो उस दौरान रास्ते में एक शख्स उन्हें देखकर गंदी हरकतें करता था. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- जब वह महज 9 या 10 साल की थीं तो मां उन्हें स्कूल जाने के लिए 10 रुपये दिया करती थीं. हालांकि एक्ट्रेस पैसे बचाने के लिए वापस आते समय अपनी दोस्त के साथ पैदल ही घर आ जाती थीं और बचे हुए पैसे से कैंटीन में समोसा या कुछ और खा लेती थीं. 

एक्ट्रेस ने डर से बदल लिया रास्ता

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वो पैदल घर जाती थीं तो रास्ते में एक रिक्शा वाला होता था, जो उन्हें देख गंदी हरकतें करने लगता था. इस बार में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- उन्हें देख वो रिक्शा वाला अपनी पैंट उतारकर गंदी हरकते करने लगता था. एक्ट्रेस ने बताया कि इन चीजों को देखकर उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें डर रहता था कि कहीं वह उनका पीछा न करने लगे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं 'वह रास्ता जानता था और उसके पास एक रिक्शा भी था, इसलिए जब भी स्कूल के आस-पास कोई रिक्शा आता तो हम डर जाते थे.'

ये भी पढ़ों- YRKKH की दादी सास 62 की उम्र में भी दिखती हैं इतनी जवां, फिटनेस देख रह जाएंगे दंग

Entertainment News latest-news Television anita hassanandani Anita Hassanandani Serial
      
Advertisment