मिथुन चक्रवर्ती का 'महाभारत' की देवकी से क्या है कनेक्शन? दोनों के बीच है खास संबंध

Mithun Chakraborty relation with Sheela Sharma: 'महाभारत' की देवकी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच एक खास रिश्ता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर दोनों एक-दूसरे के क्या लगते हैं.

Mithun Chakraborty relation with Sheela Sharma: 'महाभारत' की देवकी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच एक खास रिश्ता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर दोनों एक-दूसरे के क्या लगते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-02T205145.098

'महाभारत' की देवकी से क्या है मिथुन चक्रवर्ती का कनेक्शन?

Mithun Chakraborty relation with Sheela Sharma: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल होता है जिन्हें एक्टिंग, एक्शन और डांसिंग तीनों में महारत हासिल है. मिथुन को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं है. अपनी एक्टिंग के दम पर नाम बनाने वाले मिथुन के बारे में तो बच्चा- बच्चा जानता है, लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है. मिथुन दा के परिवार की बात करें तो वो भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए है. ये बात तो सभी को पता है कि मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) एक एक्ट्रेस हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि मिथुन चक्रवर्ती की समधन भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

क्या है शीला शर्मा से मिथुन का रिश्ता?

Advertisment


1988 में आई बी आर चोपड़ा  के शो 'महाभारत' में देवकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शीला शर्मा मदालसा शर्मा की मां हैं, इस नाते से वो मिथुन चक्रवर्ती की समधन हुई. देवकी के किरदार से शीला शर्मा को पहचान मिली थी और लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था.शीला शर्मा ने वैसे तो हिंदी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है . 'नदिया के पार' (1982), 'हम साथ साथ हैं' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में वह नज़र आ चुकी हैं.

महाभारत की देवकी से मिली पहचान

शीला की पहली फिल्म 1982 में आई 'सुन सजना' थी, लेकिन उनकी पहचान उसी साल आई फिल्म 'नदिया के पार' से हुई थी. हालांकि शीला शर्मा को जो पहचान 'महाभारत' से जो मिली वह फिल्मों से भी नहीं मिली थी.  'महाभारत' ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दी. इस सीरियल में देवकी का किरदार निभाकर वह हर घर में मशहूर हो गई थीं. एक इंटरव्यू में शीला शर्मा ने बताया था कि, एक बार एक शख्स ने दिल्ली में उनके सिर्फ इसलिए पैर छू लिए क्योंकि उन्होंने कृष्ण की मां देवकी का किरदार निभाया है. 

ऐसे मिला देवकी का रोल

बताया जाता है कि शीला शर्मा देवकी के शूट के दौरान असलियत में रोती थीं. एक पोर्टल के साथ लाइव चैट सेशन में शीला शर्मा ने बताया कि शूट के दौरान वह देवकी की स्थिति को सच में फिल करने लगती थीं और इस वजह से वह सच में रोने लगती थीं. रवि चोपड़ा और 'महाभारत' के कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने शीला शर्मा को एक शो में एक्टिंग करते हुए देखा था और वे उनके फैन हो गए थे. उन्होंने तुरंत ही शीला से संपर्क किया और उन्हें देवकी का रोल ऑफर किया. 'महाभारत' और फिल्मों के अलावा शीला शर्मा ने कई टीवी शोज में भी काम किया. साल 2019 में वह 'संजीवनी' टीवी शो में एक नर्स के रोल में नजर आईं. 

शीला शर्मा बेटी भी हैं एक्ट्रेस 

तो वहीं शीला शर्मा की बेटी और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा भी काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं. वह सीरियल 'अनुपमा' (Anupmaa) में काव्या का किरदार अदा कर चुकी हैं, जो कि फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जाता था. इसके अलावा वह अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती है.  

ये भी पढे़ं- दाउद इब्राहिम के साथ वायरल हुई इस एक्ट्रेस की तस्वीर, जुड़ा गैंगस्टर संग नाम तो गुस्से में पिता ने मार दी गोली!

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Actor Mithun Chakraborty Madalsha Sharma mahabharat devaki sheela sharma mithun chakraborty sheela sharma महाभारत देवकी शीला शर्मा मिथुन च्रकवर्ती
Advertisment