'अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए', अतुल कुलकर्णी को लेकर क्या बोले अशोक पंडित?

Ashoke pandit on kashmir: हाल ही में अतुल कुलकर्णी ने लोगों को कश्मीर जाने के लिए प्रेरित किया था, जिसके बाद उनके इस कश्मीर विजिट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Ashoke pandit on kashmir: हाल ही में अतुल कुलकर्णी ने लोगों को कश्मीर जाने के लिए प्रेरित किया था, जिसके बाद उनके इस कश्मीर विजिट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है.

Ashoke pandit on kashmir: 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है. इसी बीच इस हमले के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी वहां पहुंच गए जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने लोगों को कश्मीर जाने के लिए भी प्रेरित किया. वहीं अब उनके कश्मीर विजिट पर फिल्म मेकर अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा है.

Advertisment

अशोक पंडित ने क्या कहा?

अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए अतुल कुलकर्णी के कश्मीर जाने वाले बयान पर रिएक्ट किया है. अशोक पंडित ने जम्मू में रह रहे हिंदू रिफ्यूजी की बात करते हुए अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है-  ‘प्रिय दोस्त अतुल कुलकर्णी, कश्मीर पहले से इस्लामिक जिहाद की वजह सफर कर रहा है, और मैं उन बड़े पीड़ितों में एक हूं. इसकी वजह से कई मासूम लोगों की जान चली गई है. घाटी में पर्यटकों की संख्या कश्मीर में सामान्य स्थिति का मापदंड नहीं है. इसलिए अगर आप चल रहे उथल-पुथल का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं, तो कृपया मामले का गहराई से अध्ययन करें. अन्यथा हम पीड़ितों को लगेगा कि आप हमारे दर्द का मज़ाक उड़ा रहे हैं. सच्चाई यह है कि हत्याएं और हमारा नरसंहार धर्म के आधार पर हुआ है. इसका समाधान खोजने के लिए इसे स्वीकार करना महत्वपूर्ण है. कश्मीरियत शब्द एक दिखावा है और इस्लामिक जिहाद के समर्थकों द्वारा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए एक ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.पहलगाम सहित सभी हमले हमारे देश के खिलाफ एक अघोषित युद्ध का हिस्सा हैं.' 

Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Ashoke pandit Ashoke pandit tweet Ashoke Pandit on pahalgam attack Atul Kulkarni in kashmir Pahalgam Attack Pahalgam Terror Attack
Advertisment