इंटरनेट और मोबाइल की इस दुनिया में आज फिल्मों और टीवी से ज्यादा अब लोगों का क्रेज वेब सीरीज में बढ़ गया है। परमानेंट रुममेंट्स, पिचर्स, 'द गर्ल इन द सिटी, बिष्ट प्लीज आदि जैसे भारतीय वेब सीरीज की बदौलत यह इडंस्ट्री लगातार बढ़ भी रही है। वेब सीरीज की पापुलरिटी की अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस इंडस्ट्री के सितारों को पहचान की जरूरत नहीं है। आइये आज हम आपको वेब सीरीज इंडस्ट्री के आपके चहेते सितारों से मिलवाते है।