Tandav Controversy: अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोदी सरकार से की ईशनिंदा कानून की मांग

वेव सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस सीरीज पर जमकर बवाल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोदी सरकार से ईशनिंदा कानून बनाएं जानी की मांग की है.

वेव सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस सीरीज पर जमकर बवाल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोदी सरकार से ईशनिंदा कानून बनाएं जानी की मांग की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
tandav

Tandav Controversy ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

वेव सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस सीरीज पर जमकर बवाल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मोदी सरकार से ईशनिंदा कानून बनाएं जानी की मांग की है.हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि 'तांडव' वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं का अपमान बॉलीवुड जिहाद है. आखिर केंद्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार होने के बावजूद भी आए दिन हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज क्यों बन रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. 

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संसद से ईशनिंदा कानून बनाया जाएं और देवी देवताओं तथा हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी की सजा दी जाएं.

और पढ़ें: जहर से भरी हुई सीरीज है सैफ अली खान की 'Tandav', कपिल मिश्रा ने की बैन की मांग

बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. इसी सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डायरेक्टर अली अब्बास तांडव इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं.

गौरतलब है कि नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ और सुनील के अलावा डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और सोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

hindu god hindu मोदी सरकार swami chakrapani Blasphemy Law Tandav ईशनिंदा कानून Tandav controversy तांडव विवाद तांडव वेब सीरीज अखिल भारत हिंदू महासभा
      
Advertisment